दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी विजेंदर सिंह बोले, 'प्रियंका गांधी की सादगी से प्रभावित हूं'
Advertisement
trendingNow1521590

दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी विजेंदर सिंह बोले, 'प्रियंका गांधी की सादगी से प्रभावित हूं'

विजेंदर सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि वह कांग्रेस महासचिव की सादगी से प्रभावित हैं.

विजेंदर सिंह दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. (फोटो साभार: Twitter)

नई दिल्लीः मुक्केबाज से नेता बने विजेंदर सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि वह कांग्रेस महासचिव की सादगी से प्रभावित हैं और उनमें उनकी दादी इंदिरा गांधी की झलक देखते हैं. 

कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी पारी की शुरुआत कर रहे सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वियों भाजपा के पुराने नेता रमेश बिधूड़ी के बारे में कहा कि वह 'अच्छे इंसान नहीं हैं' और आप के राघव चढ्ढा को 'बच्चा' बताया. 

सिंह ने कहा कि वह प्रियंका गांधी को आदर्श मानते हैं और उनकी सादगी की सराहना करते हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं प्रियंका जी और उनकी सादगी को पसंद करता हूं. जिस तरह से वह चलती हैं..जिस तरह से बात करती हैं. इंदिरा गांधी की झलक मिलती है. उन्होंने मुझे प्रभावित किया है'

सिंह ने कहा कि अन्य उम्मीदवारों के साथ कोई प्रतियोगिता नहीं है और कहा कि वह लोगों से झूठ नहीं बोलेंगे.

अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों के बारे में उन्होंने कहा, 'लोग मौजूदा सांसद (बिधूड़ी) को पसंद नहीं करते क्योंकि वह खराब इंसान हैं. रही बात उस बच्चे की (चढ्ढा की ओर इशारा करते हुए कहा) तो मैं उनके बारे में जानता नहीं हूं.

उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल और उनके झूठे वादों से लोग तंग आ चुके हैं. वह गरीबों के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन व ह एसी कमरों से 'धरना' राजनीति में लगे रहे.'

उन्होंने आप पर हमला किया और कहा कि यह 'बुरी स्थिति'में है और गठबंधन के लिए कांग्रेस के पीछे थी.

Trending news