पश्चिम बंगाल : BJP अध्यक्ष दिलीप घोष मेदिनीपुर से जीते लोकसभा चुनाव
Advertisement

पश्चिम बंगाल : BJP अध्यक्ष दिलीप घोष मेदिनीपुर से जीते लोकसभा चुनाव

घोष ने कहा, 'मेरे ऊपर और पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर कई हिंसक हमलों के बावजूद हमने राज्य में राजनीतिक बदलाव लाया है. लोग यह मानने लगे हैं कि तृणमूल को बीजेपी सत्ता से हटा सकती है.'

बीजेपी प्रदेश अध्यभ चुनाव जीते. (फाइल फोटो)

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मानस भूनिया को पराजित कर दिया. घोष ने राज्यसभा के मौजूदा सांसद भूनिया को 87,275 मतों के अंतर से पराजित किया.

घोष ने कहा, 'मेरे ऊपर और पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर कई हिंसक हमलों के बावजूद हमने राज्य में राजनीतिक बदलाव लाया है. लोग यह मानने लगे हैं कि तृणमूल को बीजेपी सत्ता से हटा सकती है.'

2014 में बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री तृणमूल कांग्रेस की संध्या रॉय ने 1,85,128 मतों से इस सीट पर जीत दर्ज कराई थी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में शानदार प्रदर्शन किया है. इस चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल में 18 सीटें जीत है. 2014 के चुनाव में महज दो सांसद थे.

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी और नतीजों की समूची समीक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया. ममता ने ट्वीट किया, 'विजेताओं को बधाई. लेकिन हारने वाले सभी पराजित नहीं हैं. हमें समूची समीक्षा करनी है और फिर हम आप सभी के साथ अपने विचार साझा करेंगे. मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने दीजिए और वीवीपैट का मिलान पूरा होने दीजिए.'

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि बंगाल का मिजाज तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ है. बंगाल में आतंक और भय का माहौल होने के बावजूद लोगों ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी में फिर से विश्वास दिखाया है.

Trending news