भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने के लिए और प्रयास करेगी : केजरीवाल
Advertisement
trendingNow1233764

भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने के लिए और प्रयास करेगी : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि दिल्ली विधानसभा भंग किए जाने से पहले भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने के कुछ और प्रयास करेगी।

भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने के लिए और प्रयास करेगी : केजरीवाल

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि दिल्ली विधानसभा भंग किए जाने से पहले भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने के कुछ और प्रयास करेगी।

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा आप के कई विधायकों से संपर्क कर रही है लेकिन उन्होंने दृढ़तापूर्वक कहा कि कोई भी आप विधायक उनकी ओर (भाजपा की ओर) नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा के लोग पितृपक्ष के कारण अभी चुप हैं। इसे बीत जाने दीजिये और भाजपा फिर अपनी कोशिश शुरू कर देगी।’ पितृपक्ष को अशुभ समय माना जाता है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे सूत्रों के अनुसार, भाजपा पितृपक्ष समाप्त होने के बाद सरकार बनाने के लिए 25 सितंबर को एक कोशिश और करेगी। यह कोशिश सफल नहीं रही तो महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने के बाद 15 अक्तूबर से 20 अक्तूबर के बीच वह एक और कोशिश करेंगे।’ महाराष्ट्र और हरियाणा में 15 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि आप विधायकों को अपनी ओर खींचने के लिए भाजपा उन्हें 4 से 5 करोड़ रूपये देने की पेशकश कर रही है। केजरीवाल ने हरियाणा की सीमा से लगने वाले पंडवाला कलां गांव में एक रैली में कहा, ‘हमारे कई विधायक गरीब हैं और कुछ तो पुनर्वास कालोनियों तक में रहते हैं। भाजपा के लोग उन्हें पाला बदलने के लिए 4 से 5 करोड़ रूपये की पेशकश कर रहे हैं लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रहेगी।’

आप नेता ने कहा, ‘दिल्ली के मुद्दे कोई दूसरी पार्टी हल नहीं कर सकती जिस तरह आप ने किया...न तो कांग्रेस और न ही भाजपा।’ उन्होंने कहा, ‘इन ग्रामीण स्थानों को बेहतर अवसंरचना, कालेजों और परिवहन सेवाओं की जरूरत है।’ केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के हाथों में खेलने का आरोप भी लगाया।

बहरहाल, उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में 49 दिन सत्ता में रहने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के फैसले पर पछतावा है और उन्होंने इससे सबक सीखा है। उन्होंने कहा कि अगर अगली बार आप सत्ता में आती है तो वह दिल्ली पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे तथा पूरे पांच साल तक सरकार चलाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘भारत के इतिहास में किसी ने भी उस तरह काम नहीं किया जिस तरह हमने 49 दिन में किया है। हमने बिजली, पानी की दरें घटाईं और भ्रष्टाचार कम किया। उन्होंने कहा, ‘अगर हम फिर सत्ता में आए तो दिल्ली में पूरे पांच साल रहेंगे, यहां तक कि दस साल शासन करेंगे।’

Trending news