Benefits of Uttanasana: सही तरीके से उत्तानासन करने के लिए आपको सांस लेने और छोड़ने के सही समय के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है.
Trending Photos
Uttanasana Benefits: योगा में एक काफी बेहतरीन आसन है, जो शरीर को स्ट्रेच करने में मददगार होता है. यह शरीर के निचले हिस्से के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है. इस योगासन का नाम है उत्तानासन (Uttanasana). लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तानासन करने का सही तरीका क्या है और इसका अभ्यास करने से क्या-क्या फायदे प्राप्त होते हैं. अगर नहीं, तो आइए इस आर्टिकल में जान लेते हैं. लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि उत्तानासन को अंग्रेजी में स्टैंडिंग फॉरवर्ड बेंड पोज (Standing Forward Bend Pose) कहते हैं.
ये भी पढ़ें: Celebrity Fitness: 40 साल की उम्र में खुद को ऐसे फिट रखते हैं गौतम गंभीर, देख लें फिटनेस रुटीन
Uttanasana Steps: उत्तानासन करने का सही तरीका
ये भी पढ़ें: Male Breast Cancer: इस वजह से पुरुषों में भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जान लें ये लक्षण
Uttanasana Benefits: उत्तानासन करने के फायदे
उत्तानासन करने से निम्नलिखित फायदे मिलते हैं. जिसके बारे में योगा जर्नल ने जानकारी दी है. जैसे-
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.