युवक ने दिखाई दिलेरी, सांप को किया KISS, वीडियो हो रहा वायरल
Advertisement
trendingNow1531575

युवक ने दिखाई दिलेरी, सांप को किया KISS, वीडियो हो रहा वायरल

डोंबिवली में रहने वाले कुणाल लांडगे और उसके एक नाबालिग दोस्त ने सांप के साथ टिक टॉक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में वह दोनों फन निकाले सांप को चुमते और उसे हाथ में लेते हुए दिख रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

वन विभाग ने इस मामले पर संज्ञान ले लिया है.

मुंबई, आतीश भोईर: टिकटॉक वीडियो का खुमार इस तरह छाया हुआ है कि अब लोग सांप आदि के साथ भी टिकटॉक वीडियो बना रहें है. डोंबिवली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौका दिया. वीडियो के वारयल होते ही वन विभाग ने दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों में से एक नाबालिग है. 

fallback

डोंबिवली में रहने वाले कुणाल लांडगे और उसके एक नाबालिग दोस्त ने सांप के साथ टिक टॉक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में वह दोनों फन निकाले सांप को चुमते और उसे हाथ में लेते हुए दिख रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही कुछ प्राणी मित्रों ने यह वीडियो देखा, तभी उन्होंने इन दोनों युवकों का तलाश शुरू कर दी. उन्होंने वन विभाग के अधिकारीयों को भी यह वीडियो दिखाया. वन विभाग की छानबीन में यह दोनों डोंबिवली के होने की बात सामने आई. दोनों को वन विभाग ने हिरासत में लिया है और वन कानून के तहत उनपर कार्रवाई की जाएगी. 

लाइव टीवी देखें

वन विभाग के एख अधाकिरी का कहना है कि वीडियो में दिखने वाले सांप खतरनाक जहरीला है. अगर सांप काट लेता तो इन दोनों की शायद मौत भी हो सकती थी. टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए नाचने गाने तक ठीक है, लेकीन इस तरह जहरीले सांपों के साथ खेलना जानलेवा हो सकता है. वन विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि ऐसे खतरनाक प्राणियों के साथ वीडियों बनाने से बचे. 

वन विभाग अब दोनों के साथ अब पूछताछ जारी है. दोनों ने सांप कहां से पकड़ा और उसका वीडियो बनाने के बाद क्या किया? इसकी जानकारी उनसे ली जा रही है. दोनों युवको ने बताया कि भरत केणे नाम के शख्स ने उन्हें सांप पकड़ना सिखाया. भरत की कुछ महीनों पहले ही सांप के काटने से मौत हो चुकी है.

Trending news