Bangladesh News: हाल ही में बांग्लादेश से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेशी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स वीसी (Vice Chancellor) के घर के बाहर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Bangladesh News: कुछ महीनों पहले शेख हसीना के तख्तापलट के दौरान बांग्लादेश से कई वीडियो वायरल हुए थे. हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया जा रहा है, जो बांग्लादेशी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का बताया जा रहा है. इस वीडियो में छात्र वीसी (Vice Chancellor) के घर के बाहर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में छात्रों ने वीसी के घर के सामने लाउडस्पीकर लगा रखा है, जिसमें भारतीय गाने बज रहे हैं.
इन गानों पर बच्चे भी जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं जब आप इस प्रदर्शन के पीछे की वजह जानेंगे तो आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. बांग्लादेशी छात्र हरियाणवी, भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनके विरोध का एक अनोखा और मस्तमौला तरीका है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग इस विरोध प्रदर्शन की मस्ती और चुटीले अंदाज पर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस तरह के विरोध को पूरी तरह से नकारात्मक नजरिए से देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 26 सालों तक अनाथ रहा युवक, एक झटके में बन गया करोड़पति, पढ़ें दिलचस्प कहानी!
वीसी के घर के सामने लाउडस्पीकर लगाकर कई गाने बजाए
इस वीडियो में बांग्लादेशी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स वीसी (वाइस चांसलर) के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पहले छात्रों ने वीसी से महिला हॉल के पास होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत की थी, लेकिन वीसी के न मानने पर बच्चे खुद ही सड़क पर उतर आए. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने वीसी के घर के सामने लाउडस्पीकर लगाकर कई मशहूर गाने बजाए.
Man
Dhaka University VC Allegedly Didn't Take Action Vs Noise Pollution Near Female Hall, So Female Students Put Loudspeakers InfronT Of VC House
The Songs pic.twitter.com/Gas7gaaAVo
— বাংলার ছেলে (@iSoumikSaheb) December 7, 2024
बांग्लादेश में लड़कियों का अनोखा प्रोटेस्ट
वीडियो में सपना चौधरी का हरियाणवी गाना "तेरी आख्या का यो काजल", 'बजरंगी भाईजान' फिल्म का "आज की पार्टी" और भोजपुरी सॉन्ग "टूट जाई राजा जी" बज रहे हैं. स्टूडेंट्स इन गानों पर झूमते हुए और नाचते हुए अपनी वीसी का मजेदार ढंग से विरोध कर रहे हैं. यह प्रदर्शन पूरी तरह से मस्तमौला अंदाज में किया गया, जो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींचा है, जो इस अनोखे विरोध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि यह वीडियो
ये भी पढ़ें: शादी का ऐसा कार्ड, देखकर लोग कन्फ्यूज; फिर बाद में पता चली सच्चाई
तेरी आंख्या का वो काजल' गाकर उठाई आवाज!
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @iSoumikSaheb नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "ढाका यूनिवर्सिटी के वीसी ने कथित तौर पर महिला हॉल के पास ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इसलिए छात्राओं ने वीसी हाउस के सामने लाउडस्पीकर लगा दिए." वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि यह वायरल वीडियो दावा किया जा रह है कि बांग्लादेशी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स वीसी (वाइस चांसलर) के घर के बाहर प्रदर्शन का है.