Pause वीडियो दिखाकर कटवाए बाल, तो बन गया प्ले बटन वाला स्टाइल
topStories1hindi487084

Pause वीडियो दिखाकर कटवाए बाल, तो बन गया प्ले बटन वाला स्टाइल

नाई के बाल काटने के बाद शख्स ने जैसे ही अपने लुक को देखा वह हैरान हो गया. उसने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.

Pause वीडियो दिखाकर कटवाए बाल, तो बन गया प्ले बटन वाला स्टाइल

नई दिल्ली : दिनभर की भागदौड़ के बाद हम रिलैक्स होने के लिए कभी स्पा, तो कभी पार्लर, तो कभी सैलून जाते हैं. आजकल पार्लर और सैलून सिर्फ रिलैक्स करने की जगह नहीं रह गई है बल्कि खुद को बदलने यानि की नया लुक देने की जगह भी हो गई है. आपमें से कई लोग ऐसे हैं, जो शादी पार्टी या किसी फंक्शन में तैयार होने के लिए एक तस्वीर लेकर जाते हैं और कहते हैं हमें हुबहू वैसा ही बना दिया जाए.


लाइव टीवी

Trending news