बिना भूकंप हिलने लगी ऊंची इमारत, खौफनाक Video ने दहलाया दिल
Advertisement
trendingNow1903998

बिना भूकंप हिलने लगी ऊंची इमारत, खौफनाक Video ने दहलाया दिल

जैसे ही विशालकाय बिल्डिंग हिलना शुरू की, लोग डरकर बेतहाशा भागने लगें. वीडियो ऐसा है जिसे देखकर आपको एक बार तो शायद यकीन ही न हो कि ऐसा भी हो सकता है.

बिना भूकंप हिलने लगी ऊंची इमारत, खौफनाक Video ने दहलाया दिल

Skyscraper Shaking Video : यदि आप किसी ऊंची इमारत के पास खड़े हों और अचानक से पूरी बिल्डिंग हिलने लगे तो घबराकर भागना शुरू कर देंगे. कुछ ऐसा ही मामला चीन में देखने को मिला, जब एक आसमान छूती इमारत हिलना शुरू कर दी. वहां मौजूद हजारों लोग डरकर भागने लगे और यह मंजर देखने के बाद हर किसी का दिल दहल उठेगा. वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

  1. भूकंप के बिना ही हिलने लगी बिल्डिंग
  2. डरकर भागने लगे सैकड़ों लोग
  3. इस मामले की जांच जारी

भूकंप के बिना ही हिलने लगी बिल्डिंग

जैसे ही विशालकाय बिल्डिंग हिलना शुरू की, लोग डरकर बेतहाशा भागने लगें. वीडियो ऐसा है जिसे देखकर आपको एक बार तो शायद यकीन ही न हो कि ऐसा भी हो सकता है. चीन के शेनजेन शहर से ये वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत अचानक हिलने लगती है. हजारों लोग वहां से भागने लगते हैं. खास बात तो ये है कि जिस सयम ये इमारत हिली उस समय वहां दूर-दूर तक भूकंप की कोई घटना नहीं हुई. इस कारण से लोगों में खौफ और बढ़ गया.

डरकर भागने लगे सैकड़ों लोग

स्थानीय मीडिया के अनुसार, जो इमारत हिली वो तकरीबन 300 मीटर ऊंची है. नाम है SEG प्‍लाजा. जब इमारत अचानक हिलने लगी तो जल्दबाजी में इसे खाली कराया गया. फिर इसे सील कर दिया गया. सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. ये इमारत शॉपिंग कॉम्पलेक्स है. जिस समय हादसा हुआ इमारत में हजारों लोग थे.

 

 

 

इस मामले की जांच जारी

घटना वाले दिन वैज्ञानिकों ने भूकंप न आने की बात कही है. इसलिए अब ये जांच चल रही है कि आखिर ये हुआ कैसे. अचानक इमारत हिलने कैसे लगी. बता दें कि इस इमारत का निर्माण साल 2000 में किया गया था.

VIDEO

Trending news