मिलने से किया इनकार तो लड़की बोली, तुम्हारी किडनी की डिश बनाउंगी और...
topStories1hindi487889

मिलने से किया इनकार तो लड़की बोली, तुम्हारी किडनी की डिश बनाउंगी और...

जब लड़के ने उसे अपनाने से मना कर दिया तो महिला ने गुस्से में इस शख्स को एक के बाद एक 1 लाख 60 हजार मैसेजेस कर डाले

मिलने से किया इनकार तो लड़की बोली, तुम्हारी किडनी की डिश बनाउंगी और...

फ्लोरिडाः आज कल लोग न सिर्फ टाइम पास बल्कि शादी और डेटिंग जैसे कामों के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा लेने लगे हैं. ऐसे में ये साइट्स कभी-कभी तो हमें ऐसे लोगों से मिलाती है जिनसे मिलने के बाद लगता है कि जिंदगी में अब और कुछ नही चाहिए, लेकिन कई बार यही सोशल साइट्स हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे लोगों को ले आती है जो हमारे अंदर दहशत पैदा कर देती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है फ्लोरिडा का, जहां एक लड़के और लड़की की डेटिंग एप के जरिए मुलाकात हुई. लड़की से मिलने के बाद लड़के ने लड़की को रिजेक्ट कर दिया, जिससे लड़की नाराज हो गई और उसे मैसेजेस भेजना शुरू कर दिया.


लाइव टीवी

Trending news