दूल्हे को देखते ही साली गाने लगी ऐसा सॉन्ग, चिढ़कर कह डाला कुछ ऐसा- देखें Video
Advertisement
trendingNow1988399

दूल्हे को देखते ही साली गाने लगी ऐसा सॉन्ग, चिढ़कर कह डाला कुछ ऐसा- देखें Video

Jija Saali Ka Funny Video: दूल्हे का एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हे को द्वार पर रोक दिया गया और सालियों ने गाना गाकर कुछ सवाल पूछे. लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

दूल्हे को देखते ही साली गाने लगी ऐसा सॉन्ग, चिढ़कर कह डाला कुछ ऐसा- देखें Video

Jija Saali Video: शादी का मौका हो और दूल्हा-साली के बीच नोंक-झोंक ना दिखे, ऐसा हो नहीं सकता. शादी में गौर किया जाने वाला यह एक ऐसा रिश्ता है, जिनके बीच की हंसी-मजाक वाली बातचीत हर कोई सुनना चाहता है. जी हां, जीजा और साली का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा बारात लेकर जैसे ही दुल्हन के द्वार पर पहुंचता है तो वहां मौजूद सालियां उन्हें रोक लेती हैं.

  1. बारात लेकर पहुंचा दूल्हा तो सालियों ने रोका
  2. गाना गाते हुए सालियों ने पूछा ऐसा सवाल
  3. इंस्टाग्राम पर मिले करीब 1 लाख 80 हजार व्यूज

बारात लेकर पहुंचा दूल्हा तो सालियों ने रोका

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी बहन-पिता समेत तमाम रिश्तेदारों के साथ दुल्हन के द्वार पर पहुंचता है. जैसे ही बारात एंट्री करने वाली होती है तो वहां मौजूद सालियां अपने जीजाजी को रोक लेती हैं. सभी गेट पर खड़े होकर गाना गाने लगती है. सालियों ने कहा आप यहां आए किस लिए? फिर दूल्हे और उनके साथ खड़े लोगों ने कहा कि आपने बुलाया इसलिए. फिर सालियों ने गाने को आगे गाया तो जीजाजी बोले- आपकी बहन को लेकर जाने के लिए आए हैं.

 

 

गाना गाते हुए सालियों ने पूछा ऐसा सवाल

हालांकि, दूल्हे राजा ने हंसते हुए जवाब दिया, लेकिन उनके सवाल पर थोड़ा चिढ़ते हुए जवाब दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर द शादी स्वैग नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इंटरनेट पर इनदिनों सबसे क्यूट वीडियो. उन्हें टैग करें, जिनकी शादी जल्द होने वाली है.' इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

Trending news