Trending Photos
नई दिल्ली: पांडा (Panda) को बहुत क्यूट और आलसी जानवर माना जाता है. इनकी बच्चों जैसी हरकतें किसी को भी अपना दीवाना बना लेने के लिए काफी होती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर क्यूट पांडा (Cute Panda Video) के कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो पांडा जैसा कंफर्टेबल जीवन जीने की चाह रखते हैं. इस वीकेंड पर यह वीडियो (Happy Video) आपके चेहरे पर स्माइल लाने के लिए काफी है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर कुछ पांडा का एक वीडियो (Panda Video) वायरल हो रहा है. यह वीडियो (Viral Video) Buitengebieden नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो (Happy Video) में कुछ पांडा प्ले एरिया (Play Area) में नजर आ रहे हैं. ये सभी बारी-बारी से स्लाइड (Slides) से झूला झूल रहे हैं. इनकी मस्ती और इन्हें स्लाइड से फिसलता देखकर छोटे बच्चों की याद आना लाजिमी है.
Panda slide! pic.twitter.com/aA5pWKj6Rz
— Buitengebieden (@buitengebieden_) July 30, 2021
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में सभी पांडा स्लाइड से झूलते हुए एक-दूसरे के साथ लोट-पोट हुए जा रहे हैं. वीडियो में एक लड़की भी नजर आ रही है, जो इनकी झूला झूलने में मदद कर रही है. उसे देखकर लग रहा है कि वह इन पांडा की केयरटेकर (Panda Caretaker) होगी. पांडा आमतौर पर इसी तरह से आपस में मस्ती करते हैं. अपने वजन और बालों के कारण वे ज्यादा उछल-कूद नहीं कर पाते हैं.
VIDEO
यह भी पढ़ें- दूल्हे की हरकत देख चौंके मेहमान, दुल्हन ने छिपा लिया मुंह
इस पांडा वीडियो (Panda Video) को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी इनके साथ खेलने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह अब तक का सबसे क्यूट वीडियो (Cute Video) है और इसे देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई.