Advertisement
trendingPhotos818890
photoDetails1hindi

दुनिया के इन देशों में 1 जनवरी को नहीं मनाते हैं New Year का जश्न, जानिए यहां कब होता है नए साल का स्वागत

हर कोई नए साल (New Year 2021) का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां पर 1 जनवरी को नए साल का जश्न (New Year Celebration Date) नहीं मनाया जाता है.

तमिलनाडु में पोंगल पर होता है नए साल का जश्न

1/5
तमिलनाडु में पोंगल पर होता है नए साल का जश्न

भारत (India) में नए साल (New Year) पर खूब जश्न मनाया जाता है, लेकिन तमिलनाडु (Tamilnadu) एक ऐसा राज्य है, जहां पर नए साल के जश्न की कोई तारीख तय नहीं है. तमिलनाडु के लोग पोंगल (Pongal) पर जश्न मनाते हैं. यहां पर 1 जनवरी के बजाय पोंगल के दिन हर कोई आपको जश्न में डूबा नजर आएगा.

यह भी पढ़ें- अपनों के लिए शुभ बनाइए नया साल, इस तरह से दें Happy New Year 2021 की बधाई

म्यांमार में अप्रैल में मनाते हैं नया साल

2/5
म्यांमार में अप्रैल में मनाते हैं नया साल

म्यांमार (Myanmar) में 1 जनवरी को नए साल (New Year) का जश्न नहीं मनाया जाता है. यहां पर लोग 13 से 15 अप्रैल के बीच नया साल सेलिब्रेट करते हैं. यहां नए साल के जश्न को तिजान (Tijan) कहा जाता है. यहां के लोग तिजान पर जमकर जश्न मनाते हैं. 

ईरान में नौरोज में मनाते हैं नए साल का जश्न

3/5
ईरान में नौरोज में मनाते हैं नए साल का जश्न

ईरान (Iran) में नया साल (New Year) सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने वाले दिन मनाया जाता है. ईरान में इसे नौरोज (Nowroz) कहा जता है. ईरानी लोग नौरोज में ही नए साल का जश्न मनाते हैं. नौरोज ज्यादातर मार्च के महीने में आता है.

थाईलैंड में अप्रैल में होता है नए साल का जश्न

4/5
थाईलैंड में अप्रैल में होता है नए साल का जश्न

थाईलैंड (Thailand) में 1 जनवरी को नया साल (New Year) सेलिब्रेट नहीं किया जाता है. यहां पर 12 से 15 अप्रैल के बीच नए साल का जश्न (New Year Celebration) मनाया जाता है. यहां के लोग अप्रैल में धूमधाम से नए साल का स्वागत करते हैं.

जापान में 5 जनवरी को मनाया जाता है न्यू ईयर

5/5
जापान में 5 जनवरी को मनाया जाता है न्यू ईयर

जापान (Japan) में भी 1 जनवरी को नया साल (New Year) नहीं मनाया जाता है. जापान में 5 जनवरी को नए साल का जश्न मनाया जाता है. यहां पर पहले 20 जनवरी से 19 फरवरी तक नया साल सेलिब्रेट किया जाता था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़