China: आबादी में पिछड़ा तो सिंगल वुमन के लिए लिया ये फैसला, चीन की इस स्कीम की दुनियाभर में चर्चा
Advertisement
trendingNow11674131

China: आबादी में पिछड़ा तो सिंगल वुमन के लिए लिया ये फैसला, चीन की इस स्कीम की दुनियाभर में चर्चा

China Birth Rate: चीन में सिंगल वुमन को मिला बच्चे पैदा करने का अधिकार मिल गया है. सिचुआन प्रांत में ये व्यवस्था लागू कर दी गई है. इस तरह अविवाहित महिलाओं को बच्चे पैदा करने की मंजूरी दे दी गई है. अब चीन की सरकार पूरे देश में इसे कानूनी तौर पर मान्यता देने की तैयारी कर रही है.

Photo: Reuters

China plan to give ivf access to single women: चीन अपने देश की घटती आबादी (China Low Population) से किस कदर परेशान है इसकी बानगी शी जिनपिंग सरकार के एक आदेश से मिलती है, जिसमें बच्चे पैदा करने के लिए महिलाओं को मानो हर तरह की छूट दे दी गई है. बीजिंग से देश चला रहे शी जिनपिंग ने सिचुआन प्रांत के लिए जो फैसला लिया है और देश के बाकी हिस्सों में अलग-अलग स्कीमें चलाई जा रही हैं उन्हें अब एक साथ पूरे देश में लागू किया जा सकता है.

'आबादी बढ़ाने के लिए कुछ भी करेगा'

चीन में अभीतक सिर्फ विवाहित जोड़ों के लिए पेड लीव और चाइल्ड सब्सिडी हासिल करने का अधिकार था. पर अब सिंगल वुमन के लिए सरकार ने नई स्कीम का ऐलान किया है. 'द इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सरकार ने फरवरी में सिचुआन प्रांत में अविवाहित महिलाओं को बच्चे पैदा करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नियम को वैध किया था. इसका सीधा मतलब ये है कि अब अविवाहित चीनी महिलाएं गर्भधारण करने के बाद पेड लीव और चाइल्ड सब्सिडी प्राप्त कर सकती हैं. नई स्कीम से कुछ महिलाएं बेहद उत्साहित हैं और कुछ महिलाओं ने तो अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है.

क्यों परेशान है चीन?

चीन की जनसंख्या तेजी से कम हो रही है वहीं बूढ़े लोगों की आबादी बढ़ गई है. ऐसे में चीनी सरकार अपनी वर्क फोर्स में कमी आने की आशंका को दूर करने के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. पिछले महीने चीन के सरकारी स्किल सेंटर्स में पढ़ने और पढ़ाने वालों को एक हफ्ते की स्पेशल लीव दी गई थी ताकि वो प्रकृति की गोद में अपना जीवन साथी तलाश कर सकें. ऐसे कुछ और फैसले लिए गए हैं ताकि लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. लेकिन शादी और बच्चों के लालन-पालन में होने वाले खर्च को देखते हुए लाखों चीनी युवा बच्चे पैदा करने से कतरा रहे हैं.

चीनी आईवीएफ सेक्टर में आएगा बूम

चीनी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में अभी 539 निजी और सरकारी आईवीएफ क्लीनिक हैं. शी जीनपिंग का प्रशासन अगले दो सालों यानी 2025 तक हर 25 लाख लोगों पर एक आईवीएफ क्लीनिक खोलना चाहती है. इसके साथ ही चीन में आईवीएफ मार्केट के 2025 तक 85 बिलियन युआन की होने की उम्मीद की जा रही है. शी जिनपिंग सरकार के इस फैसले पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

हिंदू था गुड्डू मुस्लिम! अतीक अहमद ने कराया सैकड़ों लोगों का 'धर्मांतरण'
मन की बात की 10 बड़ी बातें, जिनका 100वें एपिसोड में PM मोदी ने किया जिक्र
नगर निगम चुनाव में BSP ने चला कौन सा दांव, जो मायावती बोलीं- उड़ गई BJP-SP की नींद
राजस्थान की तरह अब UP के किलों और महल में कर सकेंगे शादी, सरकार ने लिया ये फैसला
औरंगजेब ही नहीं इस बादशाह को भी थी हिंदुओं से नफरत, रोंगटे खड़े कर देगी अनसुनी कहानी
लुधियाना में गैस लीक से बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत, कई घायल
Watch: कैसे होती है PM के 'मन की बात' की तैयारी? सामने आया वीडियो
कांग्रेस में अंदरूनी कलह फिर तेज, सचिन पायलट के आरोप पर प्रभारी ने बताई अंदर की बात
महाराष्ट्र: कैप्टन बदलने की अटकलों के बीच MVA ने किया 'खेल', यहां BJP का सूपड़ा साफ
इन इलाकों में अगले 72 घंटे तक होगी मूसलाधार बारिश, दिल्ली के लिए जारी हुई ये चेतावनी

 

Trending news