भले ही रिश्‍तों में तल्‍खी हो, लेकिन भारत और PAK ने परमाणु प्रतिष्‍ठानों की लिस्‍ट साझा की
topStories1hindi484821

भले ही रिश्‍तों में तल्‍खी हो, लेकिन भारत और PAK ने परमाणु प्रतिष्‍ठानों की लिस्‍ट साझा की

दोनों देशों के बीच इस समझौते पर 31 दिसंबर, 1988 को हस्ताक्षर हुआ था और यह 27 जनवरी 1991 को प्रभाव में आया.

नई दिल्‍ली: भारत और पाकिस्तान ने द्विपक्षीय समझौते के तहत परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची साझा की. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि द्विपक्षीय समझौते के प्रावधानों के तहत भारत और पाकिस्तान ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची साझा की. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले पर प्रतिबंध संबंधी समझौते के तहत यह सूची साझा की गई है.


लाइव टीवी

Trending news