UN में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा (Vidisha Maitra) ने 'राइट टू रिप्लाई' (Right to Reply) प्रावधान का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के भड़काऊ भाषण पर सख्त जवाब दिया है.
Trending Photos
न्यूयॉर्क: UN में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा (Vidisha Maitra) ने 'राइट टू रिप्लाई' (Right to Reply) प्रावधान का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के भड़काऊ भाषण पर सख्त जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने यूएन में आतंकवाद को सही ठहराया. पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे बड़े मंच का दुरुपयोग किया. भारत ने इमरान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस शख्स ने कभी जेंटलमेन गेम क्रिकेट खेला हो उसका संयुक्त राष्ट्र में भाषण नफरत से भरा हुआ था. पाकिस्तान ने यूएन के मंच से भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी. संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान का भाषण दुर्भाग्यपूर्ण है. इमरान खान की मानसिकता मध्ययुगीन जैसी है.
भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पेंशन देने वाला दुनिया का अनोखा मुल्क है. पाकिस्तान में 25 प्रतिबंधित आतंकी संगठन सक्रिय हैं. संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंधित 130 आतंकवादी पाकिस्तान में रहते हैं. दुनिया को पाकिस्तान जाकर हालात देखने चाहिए. पाकिस्तान ने खुलेआम आतंकी ओसामा बिन लादेन का बचाव किया. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाला मुल्क मानवाधिकारों की बातें कर रहा है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक 23 प्रतिशत से घटकर 1 प्रतिशत रह हुए.
'मेरा यार इमरान खान'...'जीवे जीवे इमरान खान,' BJP का कांग्रेस पर निशाना
राइट टू रिकाल
संयुक्त राष्ट्र के राइट टू रिकाल प्रावधान के तहत जब सभी आमंत्रित सदस्य तयशुदा कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी बात रख लेते हैं तो किसी के भाषण के खिलाफ आपत्ति उठाने वाले को जवाब देने का मौका दिया जाता है. इसी को राइट टू रिकाल कहा जाता है. भारत ने इसी प्रावधान का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और उसकी नीतियों और झूठ को दुनिया के समक्ष बेनकाब किया.
PM मोदी के भाषण के बाद दबाव में दिखे इमरान खान, पीएम मोदी को कह दिया 'राष्ट्रपति'
LIVE TV
इमरान का कश्मीर राग
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन के दौरान एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कश्मीर से कर्फ्यू हटने के बाद वहां काफी खून-खराबा होगा. इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में दुनिया को शांति का संदेश दिया.
'जिस शख्स ने कभी 'जेंटलमेन गेम' क्रिकेट खेला हो, उसका UN में भाषण नफरत से भरा था'
इमरान ने परमाणु युद्ध की धमकी देते हुए कहा, "मैं सोचता हूं कि मैं कश्मीर में होता और 55 दिनों से बंद होता, तो मैं भी बंदूक उठा लेता. आप ऐसा करके लोगों को कट्टर बना रहे हैं. मैं फिर कहना चाहता हूं कि यह बहुत मुश्किल समय है. इससे पहले कि परमाणु युद्ध हो, संयुक्त राष्ट्र की कुछ करने की जिम्मेदारी है. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं. अगर दो देशों के बीच युद्ध हुआ तो कुछ भी हो सकता है."
UNGA में 4 और 7 नंबर का 'गेम' जिसने ध्वस्त कर दिए इमरान खान के मंसूबे
उन्होंने कहा, "कश्मीर में लोगों को जानवरों की तरह क्यों बंद कर दिया गया है. वे इंसान हैं. कर्फ्यू उठ जाएगा तो क्या होगा. तब मोदी क्या करेंगे. उन्हें लगता है कि कश्मीर के लोग इस स्थिति को स्वीकार कर लेंगे? कर्फ्यू उठने के बाद कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी, लोग बाहर आएंगे. क्या मोदी ने सोचा कि तब क्या होगा?" पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इसके अलावा इस्लामोफोबिया का भी मुद्दा उठाया.
'भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए'
इससे पहले पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद को पूरे विश्व के लिए चुनौती करार देते हुए इसके खिलाफ दुनिया से एकजुट होने का आह्वान किया और विश्व शांति के प्रति भारत के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि हमने दुनिया को ‘युद्ध नहीं बुद्ध’दिए.
-उन्होंने कहा कि आतंक के नाम पर बंटी दुनिया उन सिद्धांतों को ठेस पहुंचाती है, जिनके आधार पर संयुक्त राष्ट्र का जन्म हुआ. मैं समझता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व का एकजुट होना अनिवार्य है.
-पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा का संदेश पूरे विश्व के लिए आज भी प्रासंगिक है.
-पीएम मोदी ने कहा कि हम उस देश के वासी हैं जिसने शांति का संदेश दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में भारत ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है.