PAK: पीपीपी को मिली बेनजीर की पुण्यतिथि पर रैली करने की अनुमति, लियाकत बाग में होगी आयोजित
Advertisement
trendingNow1616052

PAK: पीपीपी को मिली बेनजीर की पुण्यतिथि पर रैली करने की अनुमति, लियाकत बाग में होगी आयोजित

सोमवार को जारी एक अधिसूचना में, रावलपिंडी के उपायुक्त सैफुल्लाह डोगार ने कहा था कि पुलिस और विशेष शाखा ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण कार्यक्रम स्थल पर एक सार्वजनिक सभा आयोजित नहीं करने की सिफारिश की थी.

(फाइल फोटो)

लाहौर: लाहौर हाईकोर्ट (एलएचसी) ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो (Benazir bhutto) की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लियाकत बाग में एक रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी है. 2007 में बेनजीर की हत्या कर दी गई थी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, गुरुवार को यह अनुमति दी गई.

सोमवार को जारी एक अधिसूचना में, रावलपिंडी के उपायुक्त सैफुल्लाह डोगार ने कहा था कि पुलिस और विशेष शाखा ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण कार्यक्रम स्थल पर एक सार्वजनिक सभा आयोजित नहीं करने की सिफारिश की थी.

रावलपिंडी (Rawalpindi) पीठ ने इस फैसले को खारिज कर दिया और 27 दिसंबर को पीपीपी को सार्वजनिक रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी. गुरुवार के आदेश के पहले, पीपीपी ने बुधवार को जोर देकर कहा था कि वह शुक्रवार को लियाकत बाग में रैली आयोजित करेगा, चाहे पार्टी को अनुमति मिले या नहीं.

भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 को गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह लियाकत बाग में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं. गोली लगने के तुरंत बाद, एक आत्मघाती बम विस्फोट भी हुआ जिसमें 23 अन्य लोग मारे गए थे.

ये भी देखें...

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)

Trending news