अलर्ट: सरहद के बाद समंदर पर आतंकियों ने टिकाई नजर, समुद्री जिहाद की है तैयारी
topStories1hindi484876

अलर्ट: सरहद के बाद समंदर पर आतंकियों ने टिकाई नजर, समुद्री जिहाद की है तैयारी

रिपोर्ट के मुताबिक पाक सेना के लाइट कमॉडों बटालियन के 25 SSG कमॉडों को मुजाहिद बटालियन के साथ शीनी पोस्ट पर  तैनात गया है जो बैट एक्शन की तैयारी में है.

अलर्ट: सरहद के बाद समंदर पर आतंकियों ने टिकाई नजर, समुद्री जिहाद की है तैयारी

नई दिल्लीः ख़ुफ़िया एजेंसियो से मिली जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तानी में मौजूद आतंकी गुट भारत के खिलाफ समुद्री जेहाद की तैयारी में लगे हुए है. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी गुट भारत मे समुद्र के रास्ते दाखिल होने के लिए आतंकियों को लगातार तैयार करने में लगे हुए हैं. गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा है कि नई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में रह रहे आतंकी गुट समुद्र के रास्ते भारत मे दाखिल होने की साज़िश में लगे हुए हैं.


लाइव टीवी

Trending news