पाकिस्तान से अटारी सीमा पर तस्करी कर लाई गई संदिग्ध हेरोइन जब्त
अधिकारी ने बताया कि कहा कि नमक की खेप ले जाने वाला एक ट्रक शनिवार को यहां अटारी आया, जिसमें तलाशी के दौरान जांच अधिकारियों को हेरोइन के कई पैकेट बरामद हुए.
Trending Photos

अमृतसर: सीमा-शुल्क विभाग ने अटारी-वाघा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चेक नाके के माध्यम से पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में आ रहे नमक की बोरियों से लदे ट्रक से बड़े पैमाने पर छुपा कर लाए जा रहे संदिग्ध हेरोइन की खेप बरामद की है.
अधिकारी ने बताया कि कहा कि नमक की खेप ले जाने वाला एक ट्रक शनिवार को यहां अटारी आया, जिसमें तलाशी के दौरान जांच अधिकारियों को हेरोइन के कई पैकेट बरामद हुए.
अधिकारियों ने बताया कि पैकेटों की गिनती जारी है.
More Stories
Comments - Join the Discussion