Shani Dev Number: शनि देव राजा को रंक और रंक को राजा बना देते हैं. अंक शास्त्र के अनुसार शनि देव को खास मूलांक या बर्थडेट वाले लोग बेहद प्रिय हैं. वे उन पर जब मेहरबान होते हैं तो लॉटरी लगा देते हैं.
शनि मूलांक 8 के स्वामी ग्रह हैं. यूं कहें कि शनि का नंबर 8 है. शनि देव मूलांक 8 के जातकों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं. वैसे तो शनि की टेढ़ी नजर पड़ जाए तो बर्बाद कर देता है लेकिन शनि की कृपा हो तो दुनिया का हर सुख मिलता है.
जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 वाले लोगों का शुरुआती जीवन संघर्षपूर्ण होता है लेकिन वे अपने जीवन में बड़ी सफलता पाते हैं.
शनि इन लोगों को आसानी से धन-दौलत, प्रतिष्ठा नहीं देते हैं. बल्कि इनका शुरुआती जीवन बहुत कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन जीवन में एक समय ऐसा आता है जब वे अपार धन, मान-सम्मान, यश पाते हैं.
इन जातकों की खासियत होती है कि ये खासे ईमानदार और सच्चे होते हैं. साथ ही गरीब-जरूरतमंदों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं. उनके इन्हीं अच्छे कर्मों का फल शनि देव उन्हें अपार पैसा, प्रतिष्ठा देकर नवाजते हैं.
आमतौर पर शनि के प्रभाव के चलते ये लोग दुबले-पतले और मध्यम से कम हाईट वाले होते हैं. इनका रंग भी सांवला होता है और वे सादा जीवन जीते हैं. इनका अच्छे कर्म, अध्यात्म में भरोसा होता है.
मूलांक 8 वाले जातकों के साथ एक और खास बात है कि इनके जीवन में चमत्कार बहुत होते हैं. अच्छे कर्म के चलते इन्हें मुश्किल समय में भी मदद मिल जाती है. साथ ही वे जीवन में ऐसा मुकाम पाते हैं जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़