Daily Horoscope 21 February 2021: राशिफल में जानें अपना लकी नंबर, दुश्मनों से बचाव के लिए करें ये अचूक उपाय
Advertisement
trendingNow1852465

Daily Horoscope 21 February 2021: राशिफल में जानें अपना लकी नंबर, दुश्मनों से बचाव के लिए करें ये अचूक उपाय

Daily Horoscope 21 February 2021: छोटी-छोटी चीजों को खुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें. आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके ध्यान रखें. राशिफल में जानें आपका दिन कैसा रहने वाला है.

आज का राशिफल (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: आज रविवार को सभी ग्रहों के स्वामी भगवान सूर्य की उपासना करनी चाहिए. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए अपने घर के दाहिनी तरफ मदार का पेड़ लगाएं. ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र के अनुसार, सूर्य देव की कृपा से आपके दुश्मन नुकसान पहुंचाना तो दूर आपको छू भी नहीं पाएंगे. भगवान सूर्य अपने भक्तों को दुश्मनों से बचाते हैं. आज के राशिफल (Daily Horoscope 21 February 2021) में जानिए आपका दिन कैसा बीतेगा.

मेष राशि- आपका ऊर्जा-स्तर ऊंचा रहेगा. आज अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच-समझकर खर्च करें. धन हानि हो सकती है. कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है. लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज्यादा ध्यान देंगे और जरूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे. आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें. लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

भाग्यांक: 1

वृष राशि- भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी. आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. रोमांस के लिए अच्छा दिन है. जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे.

भाग्यांक: 1

मिथुन राशि- सेहत अच्छी रहेगी. आप खुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे, जो आपको आर्थिक फायदा पहुंचाएंगे. आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में खुशी महसूस करेंगे. सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताजा कर देगा. आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे. क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाकई आपके लिए फरिश्ता है.

भाग्यांक: 8

ये भी पढ़ें- हर तरह का वास्तु दोष दूर कर देते हैं भगवान गणेश, घर की इस दिशा में लगाएं मूर्ति

कर्क राशि- आंखों के मरीज प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें क्योंकि धुंआ आपकी आंखों को और नुकसान पहुंचा सकता है. अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज रोशनी से भी बचे. आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा. आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे. आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए. ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरूरत है.

भाग्यांक: 2

सिंह राशि- छोटी-छोटी चीजों को खुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें. आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें. आपका मजाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इजाफा करेगा. रोमांस आपके दिल-दिमाग पर छाया रहेगा क्योंकि आज आपकी मुलाकात अपने प्रिय से होगी. घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं.

भाग्यांक: 9

कन्या राशि- कामकाम में आपकी तेजी लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी. इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरूरत है. जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत खुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो. आपके प्रेम की राह एक खूबसूरत मोड़ ले सकती है. आज आपको पता चलेगा कि फिजाओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है. इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं. ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरूर निकाल पाएंगे.

भाग्यांक: 8

तुला राशि- आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए. मनोरंजन और सौंदर्य में इजाफे पर जरूरत से ज्यादा वक्त न खर्च करें. परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है. बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है. आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए. यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है.

भाग्यांक: 1

ये भी पढ़ें- ऐसे 5 सपने देते हैं धन लाभ के संकेत, कहीं आपको तो नहीं आए?

वृश्चिक राशि- आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है. आर्थिक रूप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन खुशनुमा कर देंगे. व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे. यात्रा और भ्रमण वगैरह न सिर्फ आनंददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफी शिक्षाप्रद भी रहेंगे. जीवनसाथी का आत्मकेंद्रित व्यवहार आपको नागवार गुजरेगा.

भाग्यांक: 3

धनु राशि- स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीजों को व्यवस्थित करें. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. संभव है कि आप जरूरत से ज्यादा खर्च करें या आपका पर्स खो भी सकता है. ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुकसान पहुंचा सकती है. जिन लोगों से आपकी मुलाकात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है. प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं.

भाग्यांक: 9

मकर राशि- आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज्यादा मजा आता है. आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरूरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है. दोस्तों और परिवार के साथ मजेदार समय बीतेगा. आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है. पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं.

भाग्यांक: 9

कुंभ राशि- डर आपकी खुशी को बर्बाद कर सकता है. आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख्यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है. डर सहजता को खत्म कर देता है. इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें ताकि यह आपको कायर न बना सके. आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं. आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए खुशनुमा एहसास रहेगा. वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके जरिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे.

भाग्यांक: 7

मीन राशि- मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. घर में कुछ बदलाव आपको काफी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएं उनके सामने जाहिर करने में कामयाब रहेंगे जो आपके लिए खास हैं. आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे. किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे. वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी जरूरी है.

भाग्यांक: 4

LIVE TV

Trending news