Trending Photos
नई दिल्ली: वैसे तो हर महीने कोई न कोई ग्रह अपनी राशि या अपनी चाल में बदलाव करते ही हैं. लेकिन मई का महीना ज्योतिष (Jyotish) और ग्रहों की चाल के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इस महीने पांच ग्रह अपनी राशि बदलने वाले हैं और साथ ही में चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) भी मई के महीने में ही है. ग्रहों के गोचर यानी उनके राशि परिवर्तन की घटना को ज्योतिष शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ग्रहों की चाल (Grah ki chal) का व्यक्ति के जीवन पर ही नहीं बल्कि देश-दुनिया की स्थिति पर भी असर पड़ता है. तो मई के महीने में कौन-कौन से ग्रह कब करने वाले हैं राशि परिवर्तन, यहां जानें पूरी डिटेल.
मई महीने के पहले ही दिन यानी 1 मई 2021 को बुद्धि और करियर के देवता बुध ग्रह (Mercury) मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. 26 मई तक बुध देव वृषभ राशि में ही रहेंगे. बुद्धि और करियर के अलावा बुध ग्रह को वाणी और व्यापार का कारक भी माना जाता है. वैसे तो बुध के इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा लेकिन सबसे ज्यादा असर वृषभ राशि (Tauras) वालों पर होगा और उनके लिए यह गोचर कई मामलों में अच्छा साबित होगा.
ये भी पढ़ें- वैशाख के महीने में इन 2 चीजों को खाने से होगा लाभ, तेल खाने से करें परहेज
बुध के बाद भौतिक सुखों का कारक माना जाने वाला ग्रह शुक्र (Venus) 4 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेगा. वृषभ, शुक्र की अपनी राशि और वह मेष राशि से निकलकर अपनी राशि वृषभ में प्रवेश कर रहा है जहां वह 29 मई तक रहेगा. शुक्र को प्रेम और रोमांस के साथ ही लग्जरी लाइफ का भी कारक ग्रह माना जाता है. वृषभ राशि के लोगों के लिए यह राशि परिवर्तन बेहतरीन रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- राशिफल से जानें भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के उपाय
बुध और शुक्र के बाद ग्रहों के प्रधान सूर्य देव (Sun god) भी वृषभ राशि में ही आने वाले हैं. 14 मई 2021 को सूर्य मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और 15 जून 2021 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. सूर्य के प्रवेश के साथ ही वृषभ राशि में सूर्य, बुध और शुक्र की युति होगी जिससे त्रिग्रही यानी तीन ग्रहों का योग (3 planets in 1 rashi) बनेगा. सूर्य के इस राशि परिवर्तन का भी सभी राशियों पर असर देखने को मिलेगा.
बुध ग्रह एक राशि में सिर्फ 26 दिन ही रहते हैं इसलिए 1 मई को राशि परिवर्तन करने के बाद वह 26 मई को फिर से राशि परिवर्तन करेंगे और वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. मिथुन, बुध ग्रह की अपनी राशि है. 30 मई 2021 को बुध ग्रह मिथुन राशि में वक्री हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- घर में हर दिन होता है लड़ाई झगड़ा और क्लेश, तो इन आसान उपायों से आएगी शांति
बुध ग्रह की ही तरह भौतिक सुखों का कारक ग्रह शुक्र भी 24-25 दिन में राशि परिवर्तन कर लेता है. 4 मई को वृषभ राशि में आने के बाद 29 मई को शुक्र वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे जहां वह 22 जून तक रहेंगे. मिथुन राशि में शुक्र के आने से सभी राशियों पर इसका अच्छा और बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
VIDEO