Lunar Eclipse 2019 : 21 जनवरी को दिखाई देगा साल का पहला चन्द्र ग्रहण, जानें इसकी खास बातें
topStories1hindi490871

Lunar Eclipse 2019 : 21 जनवरी को दिखाई देगा साल का पहला चन्द्र ग्रहण, जानें इसकी खास बातें

माना जा रहा है कि चन्द्र ग्रहण के दौरान पूरा आकाश लाल रंग का चमक उठेगा और इस पूरी प्रक्रिया को नासा ने मोस्ट डैजलिंग शो यानी सबसे चमकदार शो का नाम दिया है

Lunar Eclipse 2019 : 21 जनवरी को दिखाई देगा साल का पहला चन्द्र ग्रहण, जानें इसकी खास बातें

नई दिल्लीः साल का पहला चन्द्र ग्रहण 21 जनवरी को यानी कल सोमवार को दिखाई देगा. इससे पहले 6 जनवरी को सूर्य ग्रहण भी था. वैज्ञानिकों ने इस चन्द्र ग्रहण को सुपर ब्लड मून का नाम दिया है. आपको बता दें कि यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ऐसा माना जाता है कि इस दिन गंगा नदी में स्नान करना लाभदायक होता है. आपको बता दें कि यह चन्द्र ग्रहण पूर्ण चन्द्र ग्रहण होगा. 


लाइव टीवी

Trending news