माता वैष्‍णो देवी : श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर, त्रिकुटा पर्वत पर हुई भारी बर्फबारी, PICS में देखें सुंदर नजारे
Advertisement
trendingNow1609316

माता वैष्‍णो देवी : श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर, त्रिकुटा पर्वत पर हुई भारी बर्फबारी, PICS में देखें सुंदर नजारे

Mata Vaishno Devi : सीजन की इस पहली बर्फबारी में भैरों मंदिर पर करीब 2 फीट बर्फबारी हुई, जबकि वैष्‍णो देवी भवन पर करीब एक फीट बर्फबारी हुई है. 

माता वैष्‍णो देवी : श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर, त्रिकुटा पर्वत पर हुई भारी बर्फबारी, PICS में देखें सुंदर नजारे

नई दिल्‍ली/जम्‍मू : माता वैष्‍णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है. माता वैष्‍णो देवी के धाम त्रिकुटा की पहाड़ियों (Trikuta Hills) पर इस सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall) हुई है. बर्फबारी भी इतनी की वैष्‍णो देवी भवन (Vaishno Devi Bhawan) और भैरों मंदिर (Bhairon Temple) जाने वाले मार्गों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. अभी भी वहां बर्फबारी जारी है.

fallback

सीजन की इस पहली बर्फबारी में भैरों मंदिर पर करीब 2 फीट बर्फबारी हुई, जबकि वैष्‍णो देवी भवन पर करीब एक फीट बर्फबारी हुई है. 

vaishno devi snowfall 1

उधर, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है. पटनीटॉप, नथाटॉप और बदरवा में भारी बर्फबारी हुई है. राजौरी-पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर भी भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते JAMMU-SRINAGAR राष्‍ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. वहीं, जम्मू संभाग के कई इलाकों में भारी बरिश हुई है. 

Trending news