Artificial intelligence यह जानने में मदद कर सकता है कि हम ब्रह्मांड में अकेले हैं या नहीं: स्टडी
topStories1hindi1554453

Artificial intelligence यह जानने में मदद कर सकता है कि हम ब्रह्मांड में अकेले हैं या नहीं: स्टडी

Nature Astronomy: हाल ही में की गई एक स्टडी के अनुसार पता चला है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सही इस्तेमाल से हमें इस सवाल का जवाब ढूंढ सकते हैं कि क्या दुनिया में इंसानों के सिवा भी कोई एडवांस एक्स्ट्रा टेरिस्ट्रियल लाइफ मौजूद है या नहीं.

Artificial intelligence यह जानने में मदद कर सकता है कि हम ब्रह्मांड में अकेले हैं या नहीं: स्टडी

SETI Institute: शोधकर्ताओं ने पूर्व में धरती के नजदीकी तारों के डेटासेट का अध्ययन करने के लिए Deep learning (डीप लर्निंग) तकनीक का इस्तेमाल किया और 8 अज्ञात संकेतों को उजागर किया. शोधकर्ताओं की इस टीम का नेतृत्व टोरंटो विश्वविद्यालय के एक स्नातक छात्र पीटर मा ने किया. इस टीम में एसईटीआई इंस्टीट्यूट (SETI Institute), ब्रेकथ्रू लिसन और दुनिया भर के वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिक भी थे. यह अध्ययन ‘Nature Astronomy’ शोध पत्रिका में प्रकाशित हुई है.


लाइव टीवी

Trending news