5 हजार साल पहले भी होती थी कान की सर्जरी, हैरान कर देने वाला सबूत आया सामने
topStories1hindi1104248

5 हजार साल पहले भी होती थी कान की सर्जरी, हैरान कर देने वाला सबूत आया सामने

स्पेन में एक मकबरे की खुदाई में खोपड़ी मिली तो उसमें लगे कट को देखकर उस पर रिसर्च की गई. रिसर्च के बाद दुनिया में पहली बार कान की सर्जरी का 5300 साल पुराना सबूत मिला है. 

 

5 हजार साल पहले भी होती थी कान की सर्जरी, हैरान कर देने वाला सबूत आया सामने

नई दिल्ली: सर्जरी वैसे तो आधुनिक युग की देन मानी जाती है लेकिन ये पूरा सच नहीं है. खुदाई में ऐसे सबूत निकलते रहते हैं जिनसे पता लगता है कि सर्जरी हजारों साल पहले भी होती थी. ऐसा ही एक सबूत अभी सामने आया है जिसमें एक मकबरे से 5300 साल पुरानी खोपड़ी निकली है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इससे कान की सर्जरी का सबूत मिलता है. 


लाइव टीवी

Trending news