Google duo ला रहा है नए फीचर्स, ग्रुप चैट और लो लाइट मोड समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
गूगल अपने लोकप्रिय वीडियो चैट मोबाइल एप डुओ में ग्रुप कॉलिंग फीचर के साथ नए लो लाइट मोड पर काम कर रही है.
Trending Photos
)
सैन फ्रांसिस्को: गूगल अपने लोकप्रिय वीडियो चैट मोबाइल एप डुओ में ग्रुप कॉलिंग फीचर के साथ नए लो लाइट मोड पर काम कर रही है. एंड्रायड पुलिस की देर सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि डुओ में ग्रुप कॉलिंग फीचर की सबसे अधिक मांग की जा रही है, जो कि एप्पल की फेसटाइम की तरह होगा, जो एक बार में 32 यूजर्स को सपोर्ट करती है. अब यह आखिरकार डुओ में आ रही है.