चावल, फ्रेंच फ्राइज और मोमोज में क्या कॉमन है? इंसान की जुबान से हजारों साल पुराना कनेक्शन, अब जाकर खुला राज
Advertisement
trendingNow12481546

चावल, फ्रेंच फ्राइज और मोमोज में क्या कॉमन है? इंसान की जुबान से हजारों साल पुराना कनेक्शन, अब जाकर खुला राज

Science News in Hindi: मानव विकास में एमिलेज नामक एंजाइम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसी एंजाइम की वजह से इंसानों को बदली फूड सप्लाई के हिसाब से खुद को ढालने में मदद मिली.

चावल, फ्रेंच फ्राइज और मोमोज में क्या कॉमन है? इंसान की जुबान से हजारों साल पुराना कनेक्शन, अब जाकर खुला राज

Science News: बदलते खान-पान के साथ कैसे मानव शरीर में बदलाव आते गए, दो नई स्टडीज में यह बताने की कोशिश की गई है. जब आप स्टार्च का सेवन करते हैं, फिर चाहे वह पके हुए चावल हों, फ्रेंज फ्राइज हों या फिर मोमोज... जैसे ही भोजन आपके मुंह में जाता है, सलाइवा में मौजूद एमिलेज नाम का एंजाइम स्टार्च को तोड़ना शुरू कर देता है. इस एंजाइम ने मानव विकास में अहम भूमिका निभाई है. दोनों नई स्टडीज यह बताती हैं हमारे पूर्वजों ने दो खास मौकों पर अधिक एमिलेज जीन कैरी करना शुरू किया. पहला मौका कई हजार साल पहले आया, शायद आग की खोज के बाद. दूसरा मौका सिर्फ 12000 साल पहले, कृषि क्रांति के बाद आया.

क्यों खास है एमिलेज एंजाइम?

वैज्ञानिकों को यह बात साठ के दशक से मालूम थी कि कुछ लोगों के सलाइवा में एक्स्ट्रा एमिलेज बनता है. लेकिन एमिजेल जीन को लेकर रिसर्च ने हाल के सालों में ही रफ्तार पकड़ी है. दो नई स्टडीज में, लोगों के DNAs के भीतर एमिलेज की कॉपियों का बड़ा कैटलॉग तैयार किया गया है. कुछ लोगों में क्रोमोसोम 1 की हर कॉपी पर एक एमिलेज जीन था, जबकि अधिकांश लोगों में इससे अधिक जीन थे - कुछ मामलों में, 11 कॉपियां भी मिलीं.

यह भी देखें: शुरुआती ब्रह्मांड में क्वासर बहुत अकेले थे! जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की खोज क्यों कर रही हैरान

दोनों स्टडीज ने जीवाश्म सबूतों पर गौर किया कि कब (और कैसे) मानव के शुरुआती पूर्वजों को अधिक एमिलेज जीन हासिल हुए. उनकी रिसर्च से संकेत मिलता है कि प्राकृतिक चयन ने हमारे पूर्वजों को अधिक एमिलेज जीन के साथ अनुकूल बनाना शुरू कर दिया होगा. यह लगभग उस समय हुआ जब मनुष्य ने सैकड़ों हज़ार साल पहले आग लगाना और उसे नियंत्रित करना शुरू किया था. खाना पकाना शुरू करने से पहले, मनुष्य शायद स्टार्च वाले पौधों का सेवन नहीं करते थे, क्योंकि उन्हें चबाना और पचाना कठिन होता.

मंगल पर जीवन का सबसे बड़ा सबूत मिल गया! NASA को लेटेस्ट रिसर्च में मिले तगड़े संकेत

एमिलेज जीन कम तो 'शुगर' का खतरा

वैज्ञानिकों को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि शिकारियों को अतिरिक्त एमिलेज जीन होने से कोई विकासवादी लाभ मिला. लेकिन, लगभग 12000 साल पहले इसमें बड़ा बदलाव आया. तब कई समाजों ने गेहूं, जौ और आलू जैसे स्टार्च युक्त खाद्य पदार्थों सहित फसलों को उगाना शुरू किया.

Science पत्रिका में छपी एक स्टडी का नेतृत्व करने वाले, बफैलो विश्वविद्यालय के जेनेटिसिस्ट उमर गोककुमेन ने अनुमान लगाया कि आज जिन लोगों में एमिलेज जीन कम हैं, वे मधुमेह जैसी बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news