पेत्रा क्वितोवा और ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहली बार पहुंचीं, नई चैंपियन मिलना तय
topStories1hindi492136

पेत्रा क्वितोवा और ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहली बार पहुंचीं, नई चैंपियन मिलना तय

चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा ने सेमीफाइनल में अमेरिका की डेनियल कॉलिंस को हराया. जापान की नाओमी ओसाका ने चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्वोका को मात दी.

पेत्रा क्वितोवा और ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहली बार पहुंचीं, नई चैंपियन मिलना तय

मेलबर्न: चाकू से हुए हमले से उबरकर वापसी करने वाली पेत्रा क्वितोवा ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने दमदार खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian open 2019) के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने साल के इस पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है. उनका खिताबी मुकाबला जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) से होगा. ओसाका भी पहली बार ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं. यानी, टूर्नामेंट को इस बार नई चैंपियन मिलना तय है. 


लाइव टीवी

Trending news