साइना नेहवाल मानसिक रूप से सबसे मजबूत, जीत सकती हैं ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: विमल कुमार
topStories1hindi493748

साइना नेहवाल मानसिक रूप से सबसे मजबूत, जीत सकती हैं ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: विमल कुमार

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप, बैडमिंटन में विश्व कप के बाद सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है. यह चैंपियनशिप छह मार्च से खेली जाएगी.

साइना नेहवाल मानसिक रूप से सबसे मजबूत, जीत सकती हैं ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: विमल कुमार

नई दिल्ली: स्टार शटलर साइना नेहवाल ने साल 2019 की बेहतरीन शुरुआत की है. वे इस साल दो टूर्नामेंट खेली हैं. इनमें से एक में उन्हें खिताबी कामयाबी मिली, तो दूसरे टूर्नामेंट में वे सेमीफाइनल तक पहुंचीं. साइना के पूर्व कोच विमल कुमार का मानना है कि वे मानसिक रूप से देश की सबसे मजबूत बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और इतने लंबे कैरियर का राज चोटों से उबरकर वापसी करने की उसकी क्षमता है. 


लाइव टीवी

Trending news