एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे बजरंग और साक्षी
Advertisement
trendingNow1519103

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे बजरंग और साक्षी

ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक और दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया शियान में शुरू हो रही एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे. साक्षी और बजरंग के अलावा विनेश फोगाट भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं.

साक्षी और बजरंग के अलावा विनेश फोगाट भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं. (फाइल फोटो)

शियान: ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक और दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया मंगलवार से यहां शुरू हो रही एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे. साक्षी और बजरंग के अलावा विनेश फोगाट भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं. विनेश महिलाओं के 53 किलो वर्ग में उतरेगी जो उसके लिये नया है. उसने बुल्गारिया में यूडब्ल्यूडब्ल्यू डैन कोलोव निकोला पेट्रोव टूर्नामेंट में पहली बार इस वर्ग में भाग लेकर सिल्वर मेडल जीता था. इसी स्पर्धा में बजरंग ने पुरूषों के 65 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता.

रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज पदक विजेता साक्षी को सिल्वर मेडल मिला जबकि पूजा ढांडा ने महिलाओं के 59 किलो वर्ग में पीला तमगा अपने नाम किया. एशियाई चैम्पियनशिप में साक्षी 62 किलो वर्ग में उतरेगी जबकि नवजोत कौर महिलाओं के 65 किलो वर्ग में नवजोत कौर भारत की अगुवाई करेंगी.

पूजा ढांडा 57 किलो वर्ग में खेलेगी. एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या ककरान एड़ी की चोट से उबरकर 68 किलो वर्ग में उतरेगी. राष्ट्रीय चैम्पियन अमित धनकर पुरूषों के 74 किलो वर्ग में खेलेंगे. ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार इस चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले रहे हैं. राहुल अवारे 61 किलो वर्ग में उतरेंगे. प्रवीण राणा 79 किलो और सत्यव्रत कडियां 97 किलो वर्ग में उतरेंगे.

टीम :

पुरुष फ्रीस्टाइल:
रवि कुमार (57 किलो), राहुल अवारे (61 किलो), बजरंग पूनिया (65 किलो), रजनीश (70 किलो), अमित धनकर (74 किलो), प्रवीण राणा (79 किलो), दीपक पूनिया(86 किलो), विकी (92 किलो), सत्यव्रत कडियां (97 किलो), सुमित (125 किलो)

महिला कुश्ती:
सीमा (50 किलो), विनेश फोगाट (53 किलो), ललिता सेहरावत (55 किलो), पूजा ढांडा (57 किलो), मंजू (59 किलो), साक्षी मलिक (62 किलो), नवजोत कौर (65 किलो), दिव्या ककरान (68 किलो), किरण (72 किलो) और पूजा (76 किलो)

ग्रीको रोमन शैली:
मनजीत (55 किलो), ज्ञानेंदर (60 किलो), विक्रम कुमार (63 किलो), रविंदर (67 किलो), योगेश (72 किलो), गुरप्रीत सिंह (77 किलो), हरप्रीत सिंह (82 किलो), सुनील कुमार (87 किलो), हरदीप सिंह (97 किलो), प्रेम कुमार (130 किलो)

Trending news