ऑस्ट्रेलियन ओपन: लिएंडर पेस-स्टोसुर दूसरे दौर में पहुंचे, बोपन्ना-यांग पहले ही दौर में हारे
topStories1hindi490769

ऑस्ट्रेलियन ओपन: लिएंडर पेस-स्टोसुर दूसरे दौर में पहुंचे, बोपन्ना-यांग पहले ही दौर में हारे

लिएंडर पेस और समांथा स्टोसुर ने नीदरलैंड्स के वेस्ले कोलहोफ और चेक गणराज्य की कवेटा पेश्के की जोड़ी को 6-4, 7-5 से हराया. 

ऑस्ट्रेलियन ओपन: लिएंडर पेस-स्टोसुर दूसरे दौर में पहुंचे, बोपन्ना-यांग पहले ही दौर में हारे

मेलबर्न: भारतीय टेनिस खिलाड़ियों में लिएंडर पेस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अच्छी शुरुआत की. उन्होंने अपनी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार समांथा स्टोसुर के साथ मिलकर साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है. रोहन बोपन्ना जीत से शुरुआत नहीं कर सके. 45 साल के लिएंडर पेस 19वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news