क्रिस गेल का दावा- कोहली के बाद यह खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान
Advertisement
trendingNow1521601

क्रिस गेल का दावा- कोहली के बाद यह खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान

आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे क्रिस गेल ने सत्र के 10 मैचों में 444 रन बनाए हैं. 

भारतीय कप्तान विराट कोहली से गले मिलते क्रिस गेल. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: ‘यूनीवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) का मानना है कि लोकेश राहुल के पास वैसी क्षमता है जिसमें वह ‘अपने दायरे’ में रहे तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की उपलब्धियों की बराबरी कर सकते हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने कहा, ‘जब आप भारतीय बल्लेबाजों की बात करते हैं तो केएल (राहुल) ऐसे खिलाड़ियों में से एक है जो मेरे दिमाग में आते हैं. मैं उम्मीद करूंगा कि वे विराट कोहली की तरह शानदार खिलाड़ी बनें. विराट के बाद उन्हें टीम का दयित्व उठाना चाहिए.’ 

केएल राहुल (KL Rahul) अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से बाहर निकल चुके हैं. उन्हें कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन और फिर टीवी शो पर महिला विरोधी टिप्पणियों के बाद निलंबित कर दिया गया था. राहुल इन चीजों को पीछे छोड़कर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पंजाब के लिए गेल के साथ मौजूदा सत्र की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ियों में से एक बनाई है.

यह भी पढ़ें: विराट और धोनी का गिफ्ट पाकर गदगद हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच, कहा- Thank You

क्रिस गेल ने हालांकि राहुल को बेवजह दबाव नहीं लेने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, ‘उनके लिए यह जरूरी है कि बेवजह दबाव ना लें. उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए और किसी से प्रतिस्पर्धा से बचना चाहिए.’ अपने पांचवें विश्व कप में खेलने के लिए तैयार 39 साल के गेल ने कहा, ‘भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है. ज्यादातर खिलाड़ियों को खेलने का मौका भी नहीं मिलता है.’ 

आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे गेल ने सत्र के 10 मैचों में 444 रन बनाए है और विश्व कप से पहले शानदार लय में है. जमैका के इस खिलाड़ी को पंजाब की टीम ने पिछले साल आधार मूल्य पर खरीदा था. उन्होंने हालांकि खिलाड़ियों की नीलामी में खुद पर बोली ना लगाने वाली फ्रेंचाइजियों को गलत साबित किया. गेल ने कहा, ‘ पंजाब के साथ दो साल शानदार रहे. मुझे पंजाब का तरीका पसंद है. मैं शानदार लोगों के साथ काम कर रहा हूं और उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी के लिए कुछ खास कर पाउंगा. हमारा लक्ष्य प्लेऑफ में जगह पक्की करना और फिर उससे आगे बढ़ना है.’ 

Trending news