थम नहीं रहा है महिला क्रिकेट टीम कोच चयन का विवाद, इडुल्जी ने फिर लिखा राय को खत
topStories1hindi485846

थम नहीं रहा है महिला क्रिकेट टीम कोच चयन का विवाद, इडुल्जी ने फिर लिखा राय को खत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच चयन पर हुए विवाद में एक बार फिर डायना इडुल्जी और विनोद राय में तकरार सामने आ गई है.

थम नहीं रहा है महिला क्रिकेट टीम कोच चयन का विवाद, इडुल्जी ने फिर लिखा राय को खत

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच को लेकर पिछले कुछ समय चल रहा विवाद अभी थमा नहीं है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) में तकरार एक बार फिर सामने आई है. दो सदस्यीय इस समिति की एक सदस्य डायना इडुल्जी ने समिति के अध्यक्ष विनोद राय को पत्र लिखकर महिला टीम की कोच की नियुक्ति को गलत बताया है. 


लाइव टीवी

Trending news