पांड्या-राहुल के लिए डायना इडुल्जी ने की ‘अगली कार्यवाही’ तक निलंबन की सिफारिश
topStories1hindi487869

पांड्या-राहुल के लिए डायना इडुल्जी ने की ‘अगली कार्यवाही’ तक निलंबन की सिफारिश

इडुल्जी ने जांच लंबित रहने तक पांड्या और राहुल को निलंबित करने की सिफारिश की.

पांड्या-राहुल के लिए डायना इडुल्जी ने की ‘अगली कार्यवाही’ तक निलंबन की सिफारिश

नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल के महिलाओं के लेकर विवादित बयान पर क्या सजा हो इसका फैसला अभी नहीं हुआ है. इस पर प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना इडुल्जी ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ शुक्रवार को ‘आगे की कार्रवाई तक निलंबन’ की सिफारिश की है. इसकी वजह यह है कि बीसीसीआई की विधि टीम ने महिलाओं पर इनकी विवादास्पद टिप्पणी को आचार संहिता का उल्लंघन घोषित करने से इनकार कर दिया है.


लाइव टीवी

Trending news