IBL: पंजाब ने नॉर्थईस्ट को दी मात, फाइनल में गुजरात से होगा मुकाबला
topStories1hindi613258

IBL: पंजाब ने नॉर्थईस्ट को दी मात, फाइनल में गुजरात से होगा मुकाबला

Indian Boxing league: सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब पैथर्स ने नॉर्थईस्ट राइनोज हरा दिया. अब फाइनल में उसकी भिड़ंत गुजराज जाएंट्स से होगी. 

IBL: पंजाब ने नॉर्थईस्ट को दी मात, फाइनल में गुजरात से होगा मुकाबला

नई दिल्ली: पंजाब पैंथर्स (Punjab Panthers) ने दूसरे सेमीफाइनल में नार्थईस्ट राइनोज (North East Rhinos) को हराकर बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग (Big Bout League) के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में खेले गए फाइनल में पंजाब ने राइनोज को 5-2 से मात दी. उसका सामना शनिवार को गुजरात जाएंट्स से होगा.


लाइव टीवी

Trending news