IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा, दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से हराया
Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा, दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से हराया

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को  रनों से दी करारी शिकस्त, तीन मैचों की वनडे सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया के किया अपने नाम 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फोटो-twitter/BCCI)

नई दिल्ली: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा रहा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसी जीत के साथ कंगारुओं ने वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है.

  1. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से हराया
  2. वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से आगे
  3. स्टीव स्मिथ ने लगाया शानदार शतक
  4.  

ऑस्ट्रेलिया ने 51 रनों से जीता मुकाबला

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम से भारत को 390 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय टीम 338 रन ही बना सकी.

केएल राहुल हुए आउट

भारत को 5वां झटका लगा है. केएल राहुल 66 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

शतक से चूके विराट कोहली

भारत को तगड़ा झटका लगा है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली पवेलियन लौट गए हैं. विराट ने 87 गेंदों में खेली 89 रनों की धमाकेदार पारी.

श्रेयस अय्यर की पारी समाप्त

भारत को तीसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 36 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.हेनरिक्स की गेंद पर वो स्टीव स्मिथ को कैच धमा बैठे.

विराट कोहली ने ठोका अर्धशतक

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम को एक छोर से संभाले हुए हैं और इसी बीच विराट ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है.

 

भारतीय ओपनर पवेलियन लौटे
मयंक अग्रवाल 28 और शिखर धवन 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. दोनों ने शुरुआत अच्छी की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके.

 

भारत को 390 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 389 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया, इसके अलावा आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मार्नस लबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल ने अधर्शतक जड़े

लबुशेन का अर्धशतक
मार्नस लबुशेन ने 61 गेंदों में 5 चौके की मदद से 70 रन की पारी खेली. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया.

स्मिथ की सेंचुरी
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे मैच में शतक लगाया है. उन्होंने 69 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 104 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने उन्हें मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट करा दिया

डेविड वॉर्नर पवेलियन लौटे
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने डेविड वॉर्नर ने महज 77 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने उन्हें रन आउट किया.

कप्तान फिंच आउट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच ने 69 गेंदों में 60 रन बनाया, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 सिक्स लगाया. मोहम्मद शमी ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया..

PowerPlay में भारत फिर नाकाम

ये लगातार 5वां मौका है जब टीम इंडिया वनडे मैच में पावरप्ले के दौरान एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई है. 27 नवंबर को हुए मैच में भी ऐसा ही हुआ था.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 27 नवंबर को इसी मैदान पर सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को 66 रनों से मात दी थी.

भारत प्लेइंग XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवीद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें- जब Sydney में फील्डिंग करते वक्त David Warner को चढ़ा डांस का बुखार, देखिए VIRAL VIDEO

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लबुशेन, मोइजेस हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा

मैदान: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, न्यू साउथ वेल्स

Trending news