ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट में धमाल मचाने वाले लैबुशेन की वनडे टीम में एंट्री, भारत दौरे पर आएंगे
Advertisement
trendingNow1611228

ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट में धमाल मचाने वाले लैबुशेन की वनडे टीम में एंट्री, भारत दौरे पर आएंगे

ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले साल जनवरी में भारत आने वाली है. वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. 

मार्नस लैबुशन ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 58.05 की औसत से 1103 रन बनाए हैं. (फोटो: IANS)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर वनडे टीम (Australia ODI Team) में भी एंट्री कर ली है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने भारत दौरे पर आने वाली वनडे टीम में इस युवा खिलाड़ी को भी जगह दी है. मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) का इंटरनेशनल करियर 12 टेस्ट मैचों का है, जिसमें उन्होंने 1100 से अधिक रन बनाए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम अगले साल जनवरी में भारत आने वाली है. वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ये मैच 14, 17 और 19 जनवरी को खेले जाएंगे. भारतीय टीम इन मैचों से पहले श्रीलंका से टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. 

यह भी पढ़ें: नया कोच आते ही बदल गई दक्षिण अफ्रीकी टीम की सूरत, 6 नए खिलाड़ियों को एंट्री 

25 साल के मार्नस लैबुशन ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 58.05 की औसत से 1103 रन बनाए हैं. उन्होंने इनमें से 1022 रन 2019 में ही बनाए हैं और इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. लैबुशन 12 मैचों में तीन शतक और छह अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए एरॉन फिंच को कप्तान बनाए रखा है. टीम में एक बार फिर दो उप कप्तान बनाए गए हैं. यह जिम्मेदारी विकेटकीपर एलेक्स केरी और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सौंपी गई है. निजी कारणों से ब्रेक पर जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को टीम में जगह नहीं दी गई है. 

यह भी देखें: VIDEO: धोनी ने शेयर किया साक्षी का वीडियो, कहा- देखकर भी नहीं पढ़ पा रही हो तो...

भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के अगले दो मैच 18 और 22 दिसंबर को खेले जाएंगे. यह भारतीय टीम के इस साल के आखिरी मैच होंगे. टीम इंडिया अगले साल अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी को करेगी. 

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान),  डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, सीन एबॉट, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.

टेस्ट टीम में एक बदलाव 
ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उसने चोटिल जोश हेजलवुड की जगह पीटर सिडल को टीम में शामिल किया है. पूरी टीम इस प्रकार है: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, पीटर सिडल, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, नाथन लॉयन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर. 

Trending news