IND vs AUS: टीम इंडिया कैसे हार गई तीसरा टी20 मैच? खिलाड़ी नहीं, ये चीज रही सबसे बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow11983783

IND vs AUS: टीम इंडिया कैसे हार गई तीसरा टी20 मैच? खिलाड़ी नहीं, ये चीज रही सबसे बड़ी वजह

IND vs AUS, 3rd T20I Highlights: टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज और उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे टी20 मैच में मिली हार के लिए ओस को जिम्मेदार ठहराया है. भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवर में 80 रन दे डाले और 222 रन बनाने के बावजूद मेजबान टीम हार गई. ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के अंतिम ओवर में 23 रन बनाए. 

IND vs AUS: टीम इंडिया कैसे हार गई तीसरा टी20 मैच? खिलाड़ी नहीं, ये चीज रही सबसे बड़ी वजह

Ruturaj Gaikwad Statement: टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज और उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे टी20 मैच में मिली हार के लिए ओस को जिम्मेदार ठहराया है. भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवर में 80 रन दे डाले और 222 रन बनाने के बावजूद मेजबान टीम हार गई. ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के अंतिम ओवर में 23 रन बनाए. प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 68 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिली.

टीम इंडिया कैसे हार गई तीसरा टी20 मैच?

ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता की बात है. ऐसा लग रहा था कि हम गीली गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं. यह गेंदबाजों के लिए काफी कठिन था. इस तरह के हालात में प्रति ओवर 12 , 13 या 14 रन भी बन सकते थे. लिहाजा यह चिंता की बात नहीं है. हालात कठिन थे और इसे स्वीकार करके आगे बढना होगा.’

ये चीज रही हार की सबसे बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा,‘मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की. एक समय उन्हें तीन ओवर में 50 रन चाहिए थे और उसके बाद इस तरह की पारी खेलकर जीतना काबिले तारीफ है.’ सीरीज का चौथा मैच रायपुर में शुक्रवार को खेला जाएगा.

मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत 

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल के 48 गेंदों में नाबाद 104 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इस बेहद रोमांचक मैच में भारत को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में वापसी की. गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर में 30 रन लुटाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी में इसकी पूरी भरपाई करते हुए एक समय असंभव दिख रहे 223 रनों के लक्ष्य तक ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया. पहले दोनों मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में 43 रन चाहिए थे. कप्तान मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में अक्षर पटेल को एक छक्का और एक चौका लगाया, जबकि विकेटकीपर ईशान किशन की चूक से चार रन बाय के रूप में मिले. अब आखिरी ओवर में 22 रनों की जरूरत थी और हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान पर ऐसी ही चमत्कारिक जीत दिलाने वाले मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरी गेंद पर छक्का और आखिरी तीन गेंदों पर चौके जड़ते हुए टीम को पांच विकेट पर 225 रन तक पहुंचा दिया. (Source Credit - PTI)

Trending news