INDvAUS 2nd ODI: भारत की 8 रन से रोमांचक जीत, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त
Advertisement
trendingNow1503810

INDvAUS 2nd ODI: भारत की 8 रन से रोमांचक जीत, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

यह मैच नागपुर के जामठा के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करने के बाद खुशी के माहौल में भारतीय खिलाड़ी. (फोटो: IANS)

नागपुर: भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (VCA) स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. भारत की तरफ से दिए गए 250 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 242 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. 116 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोयनिस ने 52 और पीटर हैंड्सकोंब ने 48 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. इसके साथ भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजेय क्रम बरकरार रखा है. दोनों टीमों के बीच यह अब तक का चौथा मैच था. भारत सभी में जीता है.

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मंगलवार को विदर्भ क्रिकेट संघ (VCA) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और निर्धारित 48.2 ओवरों में 250 रनों पर ढेर कर दिया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 116 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना किया और 10 चौके मारे. उनके बाद विजय शंकर ने 46 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और एक छक्का मारा. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने चार विकेट लिए. एडम जैम्पा को दो विकेट मिले. नाथन कोल्टर नाइल, ग्लैन मैक्सवेल और नाथन लॉयन को एक-एक विकेट मिला. पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी अपनी बढ़त को दोगुना करने की होगी. वहीं लय हासिल करने की जुगत में लगी ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की वनडे सीरीज में बराबरी का हर संभव प्रयास करेगी. SCORECARD Live Updates

विजय शंकर की घातक गेंदबाजी ने 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर एडम जैम्पा को आउट कर दूसरा वनडे भारत के नाम कर दिया.  ऑस्ट्रेलिया: 242 (ओवर 49.3)

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज स्टोइनिस एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए.  ऑस्ट्रेलिया: 240/9 (ओवर 49.1)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पैट कमिंस गेंदबाज बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे. ऑस्ट्रेलिया: 223/8 (ओवर 45.6)

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुल्टर नाइल का विकेट चटकाकर पवेलियन वापस भेजा. ऑस्ट्रेलिया: 223/7 (ओवर 45.2)

बल्लेबाज एलेक्स कैरी को चाइनामैन कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया: 218/6 (ओवर 44.3)

कंगारू टीम की पारी संभालने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब 48 रन बनाकर रन आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद शमी की गेंद पर जडेजा ने थ्रो मारकर रन आउट कर दिया.  ऑस्ट्रेलिया: 171/5 (ओवर 37.3)

ऑस्ट्रेलिया टीम इस मैच में 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 153 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया: 153/4 (ओवर 35)

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया: 132/4 (ओवर 28.3)

जडेजा की गेंद पर शॉन मार्श विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे. कंगारू टीम के स्कोर में 16 रन जोड़ने वाले  शॉन तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया: 122/3 (ओवर 23.5)

केदार जाधव की बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अस्मान ख्वाजा फील्डर विराट कोहली को कैच दे बैठे. ऑस्ट्रेलिया: 83/2 (ओवर 15.3)

गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंद पर बल्लेबाज फिंच को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. ऑस्ट्रेलिया: 83/1 (ओवर 14.3)

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी बल्लेबाजी की पारी में अच्छी शुरुआत की है.  कंगारू टीम ने 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया. ऑस्ट्रेलिया: 60/0 (ओवर 10)

गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन दिए. ऑस्ट्रेलिया: 8/0 (ओवर 1)

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू. कप्तान एरॉन फिंच और बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने उतरे. ऑस्ट्रेलिया: 0/0 (ओवर 0)

भारत: 250 (ओवर 48.2)
भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के विकेट के साथ ही 250 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 251 रन बनाने होंगे. भारत: 250 (ओवर 48.2)

fallback

116 रन की शानदार पारी खेलकर विराट कोहली आउट. पैट कमिंस की गेंद पर भारतीय कप्तान ने स्टोइनिस को कैच थमा दिया. भारत: 248/8 (ओवर 47.1)

पैट कमिंस की गेंद पर रविंद्र जडेजा फील्डर उस्मान ख्वाजा को कैच देकर आउट हुए. भारत: 238/7 (ओवर 45.5)

विराट कोहली ने जमाया 40वां शतक, 39वें और 40वें शतक में है गजब की समानता

विराट कोहली का इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 40वां शतक पूरा. कोल्टर-नाइल की गेंद पर कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की. भारत: 225/6 (ओवर 43.1)

fallback

89 रन बनाकर खेल रहे कप्तान कोहली शतक के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने जडेजा के साथ 37 रन की साझेदारी कर ली है. भारत: 209/6 (ओवर 41)

भारतीय टीम ने अपनी पारी में 200 रन पूरे किए. भारत: 200/6 (ओवर 38.4)

INDvsAUS: विराट कोहली के शॉट ने छीन ली विजय शंकर की पहली फिफ्टी

टीम इंडिया दूसरे वनडे में 6 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर खेल चुकी है. कोहली (75) और जडेजा (4) बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 181/6 (ओवर 35)

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जैम्पा ने लगातार दूसरी गेंद पर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया. धोनी के बल्ले से लगी गेंद को उस्मान ख्वाजा ने कैच कर लिया.   भारत: 171/6 (ओवर 32.3)

जैम्पा की गेंद पर केदार जाधव ने एरॉन फिंच को कैच थमा दिया. भारत: 171/5 (ओवर 32.2)

fallback

एडम जैम्पा की गेंद पर विराट कोहली ने स्ट्रेट शॉट मारा तो गेंद सामने के विकेट में जा लगी, जिससे विजय शंकर रन आउट हो गए. भारत: 156/4 (ओवर 28.5)

सौ रन बनाने से पहले ही 3 वकेट गंवाकर लड़खड़ा चुकी टीम इंडिया की पारी विराट कोहली और विजय शंकर ने संभाली ली. दोनों 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप कर चुके हैं. भारत: 127/3 (ओवर 26)

टीम इंडिया के बल्लेबाजों 25 ओवर का मैच खेल चुके हैं. कोहली और शंकर क्रीज पर डटे हैं. भारत: 124/3 (ओवर 25)

कप्तान विराट कोहली का वनडे मैच में 50वां अर्धशतक पूरा हुआ. 24वें ओवर में कोल्टर-नाइल की गेंद पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. भारत: 120/3 (ओवर 24.3)

भारतीय टीम ने 20 ओवर तक 97 रन का स्कोर बनाया. भारत: 97/3 (ओवर 20)

नाथन लॉयन की गेंद पर अंबाती रायडू एलबीडब्ल्यू आउट हुए. 18 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. उनकी जगह विजय शंकर क्रीज पर आए. भारत: 75/3 (ओवर 16.6)

रोचक: जब भी भारत इस मैदान पर खेला है, किसी न किसी भारतीय बल्लेबाज ने लगाया है शतक

अंबाती रायडू और विराट कोहली क्रीज पर हैं. भारत: 39/2 (ओवर 10)

ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर शिखर धवन 21 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए. भारत: 38/2 (ओवर 8.3)

पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम का स्कोर 24 रन. भारत: 24/1 (ओवर 5)

कोल्टर-नाइल की गेंद पर बल्लेबाज धवन ने चौका मारकर खाता खोला. भारत: 5/1 (ओवर 1.1)

fallback

रोहित के आउट होने पर कप्तान विराट कोहली आए. धवन और कोहली क्रीज पर खेल रहे हैं. भारत: 0/1 (ओवर 1)

भारत ओपनर रोहित शर्मा पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. पैट कमिंस की गेंद पर शर्मा ने जैम्पा को कैच थमा दिया. भारत: 0/1 (ओवर 0.6)

गेंदबाज पैट कमिंस ने पहला ओवर फेंक रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे. भारत: 0/0 (ओवर 0)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

हैदराबाद में खेले गए पहले मैच को जीतते हुए भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है. यहां भारत अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगा. ऑस्ट्रेलिया भी वापसी की पूरी कोशिश करेगी.

भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं. ऑस्ट्रेलिया जरूर दो बदलावों के साथ उतरी है. शॉन मार्श और नाथन लॉयन को टीम में मौका मिला है. एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडॉर्फ को बाहर जाना पड़ा है.

दोनों टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सेवल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा.

Trending news