दिनेश चांडीमल ने विराट के साथ मिलकर दिया इस कारनामे को अंजाम
Advertisement
trendingNow1355591

दिनेश चांडीमल ने विराट के साथ मिलकर दिया इस कारनामे को अंजाम

दिनेश चांडीमल 2017 में टेस्ट पारियों में 250 से अधिक गेंदें खेलने के मामले में अब चेतेश्वर पुजारा के बराबर पहुंच गए हैं. 

दिनेश चांडीमल मैदान पर मास्क पहनकर उतरे थे (PIC : BCCI)

नई दिल्ली: श्रीलंका और भारत के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर चल रहा तीसरा और अंतिम टेस्ट एक समय सीधा भारत के पक्ष में दिखाई दे रहा था, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज और कप्तान दिनेश चांडीमल की शानदार पार्टनरशिप ने इस मैच में नई जान डाली दी. चांडीमल का टेस्ट क्रिकेट में यह अब तक का सर्वाधिक स्कोर है. मैच के चौथे दिन 132.6 ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका जड़कर चांडीमल ने सर्वाधिक 164 रन बनाए. श्रीलंकाई कप्तान का यह चौथा 150 प्लस स्कोर है. इसके साथ ही यह क्रिकेट इतिहास की ऐसी छठी कप्तान जोड़ी हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 150 प्लस का स्कोर बनाया है. बता दें कि इस मैच में विराट ने 243 रनों की पारी खेली. 

  1. दिनेश चांडीमल ने 164 रनों की पारी खेली
  2. चांडीमल का यह टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर है
  3. विराट कोहली ने 243 रनों की पारी खेली

चांडीमल को ईशांत ने धवन के हाथों कैच आउट कराया. चांडीमल ने 164 रन बनाए. उन्होंने 361 गेंदों का सामना किया, 21 चौके और एक छक्का लगाया. यह चांडीमल के करियर की यह 10वीं टेस्ट सेंचुरी थी.  

INDvsSL: स्मॉग के बीच श्रीलंका से लगे दो शतक, तो क्या फील्डिंग में कर रहे थे ड्रामा!

इससे पहले चांडीमल ने भारत के खिलाफ 2015 में 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इससे अलावा दिनेश चांडीमल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 155 रन और 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 151 रनों की पारी खेल चुके हैं. 

VIDEO : विराट कोहली का छठा दोहरा शतक, दुनिया में ये रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते कप्तान

इस मैच के में कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड भी बने:

1. दिनेश चांडीमल और मैथ्यूज के बीच साझेदारी 480 गेंदों तक चली. भारत के खिलाफ यह सबसे ज्यादा लंबी रही. इससे पहले ब्रेंडन मैकुलम और बाटलिंग ने 738 गेंदें भारत के खिलाफ 2014 में खेली थीं. 

2. दिनेश चांडीमल पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2017 में तीन पारियों में तीन बार 300 या उससे अधिक गेंदें खेली हैं. कोटला टेस्ट 164 रन (361 गेंदें) से पहले वे बांग्लादेश के खिलाफ 138 (300 गेंदें), अबू धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 155 (372 गेंदें) बना चुके हैं.

3. दिनेश चांडीमल 2017 में टेस्ट पारियों में 250 से अधिक गेंदें खेलने के मामले में अब चेतेश्वर पुजारा के बराबर पहुंच गए हैं. 

VIDEO: श्रीलंका की इस हरकत पर विराट ने गुस्से में पटका बल्ला, घोषित की पारी

4. पिछले पांच सालों में चांडीमल और मैथ्यूज के बीच हुई साझेदारी किसी भी मेहमान टीम की पहली ऐसी साझेदारी है जिसने 400 से अधिक गेंदें खेलीं. इससे पहले जोनाथन ट्रोट और इयान बेल ने 2013 में 470 गेंदें खेली थीं.

5. यह सातवां मौका था जब दोनों टीमों के कप्तान ने भारत में चल रहे टेस्ट में शतक जमाए. इससे पहले सुनील गावस्कर और एल्विन कालीचरण ने मुंबई में 1978 में, कपिल देव और एलन बोर्डर ने चेन्नई में 1986 में, दिलीप वेंगसरकर और विवियन रिचर्ड्स ने दिल्ली में 1987 में, महेंद्र सिंह धोनी और माइकल क्लार्क ने चेन्नई में 2013 में और विराट कोहली और मुशफिकुर रहमान ने हैदराबाद में 2017 में शतक जमाए थे और अब विराट कोहली और दिनेश चांडीमल ने फिरोजशाह कोटला पर फिर से इस कारनामे को अंजाम दिया है.  

6. दिनेश चांडीमल ने दसवीं टेस्ट सेंचुरी के लिए 80 पारियां खेलीं, जो श्रीलंकाई बल्लेबाजों में सबसे कम हैं. चांडीमल से पहले थिलन समरवीरा ने 84, महेला जयवर्धने ने 86, तिलकरत्ने दिलशान ने 91 और मरवन अट्टापट्टू ने 97 पारियों में 10 शतक बनाए थे.

Trending news