INDvsAUS: भारत ने सिडनी में तीसरी बार बनाया 600 से बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर
topStories1hindi485618

INDvsAUS: भारत ने सिडनी में तीसरी बार बनाया 600 से बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर

भारत ने सिडनी में पहली पारी 622 रन पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में बैकफुट पर ला दिया है. 

INDvsAUS: भारत ने सिडनी में तीसरी बार बनाया 600 से बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सात विकेट पर 622 रन पारी समाप्त घोषित के विशाल स्कोर के जवाब में चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया अब भी भारत से 598 रन पीछे है. दिन का खेल खत्म होने के समय मार्कस हैरिस 19 और उस्मान ख्वाजा पांच रन पर खेल रहे थे (देखें स्कोरकार्ड)


लाइव टीवी

Trending news