INDvsAUS: भारत ने सिडनी में तीसरी बार बनाया 600 से बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर
Advertisement
trendingNow1485618

INDvsAUS: भारत ने सिडनी में तीसरी बार बनाया 600 से बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर

भारत ने सिडनी में पहली पारी 622 रन पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में बैकफुट पर ला दिया है. 

ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के 159 रनों की शानदार पारी खेली. (फोटो PTI)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सात विकेट पर 622 रन पारी समाप्त घोषित के विशाल स्कोर के जवाब में चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया अब भी भारत से 598 रन पीछे है. दिन का खेल खत्म होने के समय मार्कस हैरिस 19 और उस्मान ख्वाजा पांच रन पर खेल रहे थे (देखें स्कोरकार्ड)

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी सात विकेट गंवाकर 622 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी. टीम इंडिया दिन के तीसरे सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर रही थी और भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (159) नाबाद रहे. भारत ने चायकाल तक चेतेश्वर पुजारा की शानदार 193 रनों का पारी के दम पर, छह विकेट के नुकसान पर 491 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया था. इसके बाद तीसरे सत्र में पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 204 रनों की शानदार दोहरी शतकीय साझेदारी कर टीम को 622 के स्कोर तक पहुंचाया. 

 

7वें विकेट के लिए हुई 204 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी
भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सातवें विकेट के लिए की गई यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इस सूची में पूर्व भारतीय बल्लेबाजों वीवीएस लक्ष्मण और अजय रात्रा द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 में सातवें विकेट के लिए की गई 217 रनों की साझेदारी पहले स्थान पर है. इसी स्कोर पर नाथन लॉयन ने जडेजा को बोल्ड कर भारतीय टीम का सातवां विकेट गिराया और इसी स्कोर पर मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी. पंत ने 189 गेंदें खेली और 15 चौके एवं एक छक्का लगाया, वहीं जडेजा ने 114 गेंदें खेलते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया. 

पुजारा दोहरे शतक से चूक गए
इससे पहले दिन के दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा भारत की पारी में दोहरा शतक लगाने से चूक गए. उन्हें 193 के निजी स्कोर पर नाथन लॉयन ने अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन वापस भेजा. अपनी पारी में पुजारा ने 373 गेंदों का सामना किया जिसमें 22 चौके शामिल रहे. इससे पहले पुजारा को 192 के निजी स्कोर पर लॉयन की गेंद पर ही जीवन दान मिला था. यहां उस्मान ख्वाजा ने स्लिप पर उनका कैच छोड़ा था. पुजारा का यह हालांकि विदेशी जमीन पर सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले विदेशों में उनका सर्वोच्च स्कोर 153 था जो उन्होंने जोहान्सबर्ग में 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.  
 

fallback

 

 

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. 2004 में भारत ने इसी मैदान पर सात विकेट पर 705 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. 

इसके अलावा पंत की पारी किसी एशियाई विकेटकीपर द्वारा उप-महाद्वीप के बाहर बनाई गई सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले पिछले साल 2017 में वेलिंग्टन में बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने 159 रनों की पारी ही खेली थी. लेकिन वह आउट हुए थे और पंत इसी पारी पर नाबाद लौटे.ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में नाथन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड को दो विकेट हासिल हुए. मिशेल स्टॉर्क को एक सफलता हाथ लगी. 

(इनपुट आईएएनएस)

Trending news