INDvsAUS: टीम इंडिया की हार पर बोले कप्तान विराट कोहली- हमने वापसी कर ली थी, लेकिन...
Advertisement
trendingNow1488247

INDvsAUS: टीम इंडिया की हार पर बोले कप्तान विराट कोहली- हमने वापसी कर ली थी, लेकिन...

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पारी की शुरुआत में तीन विकेट गंवाना भारतीय टीम को महंगा पड़ गया. 

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में महज तीन रन बनाकर आउट हो गए. (फाइल फोटो)

सिडनी: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद कहा कि पारी की शुरुआत में तीन विकेट गंवाना टीम को महंगा पड़ा. भारत ने 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने तीन विकेट चार रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने 137 रन की साझेदारी की, लेकिन वे मैच नहीं जिता सके. ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह मैच 34 रन से जीता. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. 

कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन बल्लेबाजी में कहीं न कहीं कमी रह गई. कोहली ने कहा, ‘हम जिस तरह से खेले उससे हम खुश नहीं हैं. हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया. इस विकेट पर 300 से ज्यादा का स्कोर बनना था, लेकिन हमने उन्हें यहां तक नहीं पहुंचने दिया. हमें लगा था कि 288 (जीत के लिए 289) हासिल करने वाला लक्ष्य है. शुरुआत में तीन विकेट खोना किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं होता.’ यह ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000वीं जीत है. 

यह भी पढ़ें: सिडनी की हार के बाद बंटे दिखे कप्तान-उपकप्तान, रोहित शर्मा ने धोनी के लिए कही यह बात

विराट कोहली ने शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की तारीफ की. महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को भी सराहा. रोहित ने 133 रन की पारी खेली, तो धोनी ने 51 रन बनाए. कोहली ने कहा, ‘रोहित ने बेहतरीन पारी खेली और धोनी ने उनका अच्छा साथ दिया. मुझे लगता है कि जिस तरह का मैच का टेम्पो था उसमें हम और अच्छा कर सकते थे. दोनों ने मैच को बराबरी पर पहुंचा दिया था, लेकिन तभी धोनी आउट हो गए. इससे रोहित पर दवाब आ गया. एक और अच्छी साझेदारी होती तो मैच हमारे नाम होता. शुरुआत में तीन विकेट गिरना सबसे बड़ी समस्या रही और ऑस्ट्रेलिया ने हमें वहां से वापसी नहीं करने दी.’

आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने युवा तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘युवा जाय आत्मविश्वास से लबरेज थे. उनका भविष्य उज्ज्वल है. सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि वे (भारत) मैच को आखिरी ओवरों तक खींचने की कोशिश करेंगे. हम भाग्यशाली रहे कि विकेट ले सके और उन्हें रोक सके. कोई भी टीम शुरुआत में तीन विकेट गंवा कर दबाव में आ जाएगी और तीन बड़े बल्लेबाजों का विकेट लेना जरूरी था.’ 

कोहली का विकेट मेरे लिए सबसे कीमती: जाय रिचर्डसन
एरॉन फिंच ने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श की साझेदारी के बाद पीटर हैंड्सकाम्ब ने शानदार बल्लेबाजी की.’ मैन ऑफ मैच रहे रिचर्डसन ने कहा, ‘बल्लेबाजो को भी श्रेय जाता है जिन्होंने बड़ा स्कोर बनाया. लेकिन जैसा फिंच ने कहा शुरुआत में तीन विकेट लेना शानदार रहा. कोहली का विकेट मेरे लिए सबसे कीमती था.’ 

(इनपुट: भाषा/आईएएनएस)

Trending news