INDvsNZ: पहले दो वनडे गंवाने के बाद कीवी कोच ने बताया, कैसे करेगी न्यूजीलैंड वापसी
topStories1hindi492875

INDvsNZ: पहले दो वनडे गंवाने के बाद कीवी कोच ने बताया, कैसे करेगी न्यूजीलैंड वापसी

पहले दो वनडे मैचों में अपनी टीम की करारी हार के बाद न्यूजीलैंड के कोच ने बताया है कि बाकी मैचों में उनका लक्ष्य क्या होगा.

INDvsNZ: पहले दो वनडे गंवाने के बाद कीवी कोच ने बताया, कैसे करेगी न्यूजीलैंड वापसी

माउंट मोउनगुई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहले दो मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज कर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. सीरीज का तीसरा मैच भी माउंट मोउनगुई में ही सोमवार को होना है. न्यूजीलैंड के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. अगर इस मैच में भी वह हार जाता है तो वह सीरीज ही गंवा देगा. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने अपनी टीम की आगे की रणनीति के बारे में खुलासा किया है. 


लाइव टीवी

Trending news