INDvsWI: आज चाहर ब्रदर्स को आजमा सकते हैं कोहली, विंडीज को पहली जीत की तलाश
topStories1hindi559387

INDvsWI: आज चाहर ब्रदर्स को आजमा सकते हैं कोहली, विंडीज को पहली जीत की तलाश

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. 

INDvsWI: आज चाहर ब्रदर्स को आजमा सकते हैं कोहली, विंडीज को पहली जीत की तलाश

प्रोविंडेस (गयाना): भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) पर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. तीसरा मैच मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मैच से सही मायने में भारत के वेस्टइंडीज दौरे (India vs West Indies) का आगाज होगा क्योंकि अभी तक खेले गए दोनों टी20 मैच अमेरिका में आयोजित किए गए थे. भारत (Team India) ने इस टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनमें से कुछ पहले दो मैचों में खेल चुके हैं. कोहली ने दूसरे मैच के बाद ऐसे संकेत दिए थे कि यह उनके लिए बेंच पर बैठे बाकी के खिलाड़ियों का अच्छा मौका है क्योंकि सीरीज पहले ही कब्जे में आ चुकी है. 


लाइव टीवी

Trending news