IPL-12: धोनी की चेन्नई और पंत की दिल्ली के मुकाबले से निकलेगा इस बार का टॉपर
Advertisement
trendingNow1522021

IPL-12: धोनी की चेन्नई और पंत की दिल्ली के मुकाबले से निकलेगा इस बार का टॉपर

चेन्नई और दिल्ली दोनों ही टीमों के अभी 12-12 मैचों से 16-16 अंक हैं. बुधवार को मैच जीतने वाली टीम के 18 अंक हो जाएंगे. 

एमएस धोनी और ऋषभ पंत. (फाइल फोटो)

चेन्नई: इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) में लीग राउंड के बाद प्वाइंट टेबल में कौन सी टीम पहले नंबर पर रहेगी, इसका फैसला बुधवार (1 मई) के मैच से काफी हद तक हो जाएगा. इस दिन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई (Chennai Super Kings) और ऋषभ पंत की दिल्ली (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला होगा. ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. अब इन दोनों टीमों के बीच प्वाइंट टेबल में पहला स्थान हासिल करने के लिए मुकाबला है. फिलहाल दोनों ही टीमों के अभी 12-12 मैचों से 16-16 अंक हैं. इस मैच को जीतने वाली टीम के 18 अंक हो जाएंगे. 

चेन्नई और दिल्ली की टीमें बुधवार को एमए. चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह लीग के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 26 मार्च को हुआ था. वह मैच चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने छह विकेट से जीता था. बहरहाल, अब दोनों बेहद अहम मुकाबले में आमने-सामने हैं. जो भी टीम जीतेगी, उसके पास यह मौका होगा कि वह अपना अंतिम मैच भी जीतकर खुद को 20 अंक तक पहुंचा दे. हारने वाली टीम यह चाहेगी कि वह अपना अंतिम मैच जीतकर 18 अंक तक पहुंचे. 

यह भी पढ़ें: IPL-12: क्या केएल राहुल का ‘स्वार्थ’ बढ़ा रहा है पंजाब की मुश्किल, क्या कहते हैं आंकड़े

दिल्ली ने छह साल के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस युवा टीम के पास शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं जो लगातार रन बना रहे हैं. हालांकि, पंत और पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे में टीम प्रबंधन चाहेगा कि उसके दोनों युवा बल्लेबाज बल्ले से निरंतरता हासिल करें. 

इस टीम के निचले क्रम में टीम के पास शेरफन रदरफोर्ड, कॉलिन इंग्राम, क्रिस मौरिस हैं जो बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं. दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण इस सीजन का सबसे बेहतर गेंदबाजी आक्रमणों में से एक है.  कैगिसो रबाडा की तेज गेंदबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकत है. इशांत शर्मा को जब मौका मिला है उन्होंने अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल किया है. 

यह भी पढ़ें: ब्रावो के नए गाने ने मचाई धूम, VIDEO में जीवा और ग्रेसिया समेत ये स्टारकिड्स आए नजर

चेन्नई की टीम कई बार लीग में टॉप पर रह चुकी है. इसलिए दिल्ली को पटखनी देने के लिए धोनी की टीम बेताब होगी. चेन्नई अपने घर में खेल रही है इसलिए उसका आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा. चेन्नई के पास टी20 के बड़े नाम शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, धोनी हैं. वहीं, गेंदबाजी में दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, ब्रावो, वाटसन, मिचेल सैंटनर पर टीम की जिम्मेदारी होगी. 

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा. 

दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड. 

(इनपुट: आईएएनएस) 

Trending news