IPL 2024: रियान पराग के सिर सजा ऑरेंज कैप, विराट को छोड़ा पीछे, राजस्थान की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव
Advertisement
trendingNow12184768

IPL 2024: रियान पराग के सिर सजा ऑरेंज कैप, विराट को छोड़ा पीछे, राजस्थान की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

IPL 2024 Orange Cap: आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया. उसने लगातार तीसरी जीत हासिल की है. राजस्थान ने इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराया था.

IPL 2024: रियान पराग के सिर सजा ऑरेंज कैप, विराट को छोड़ा पीछे, राजस्थान की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

IPL 2024 Orange Cap: आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया. उसने लगातार तीसरी जीत हासिल की है. राजस्थान ने इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. उसे गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी हार मिली थी. राजस्थान का अगला मैच 6 अप्रैल को जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा. वहीं, मुंबई की टीम 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी.

रियान की लगातार दूसरी फिफ्टी

राजस्थान की जीत में ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई. बोल्ट और चहल ने गेंदबाजी में 3-3 विकेट लिए. वहीं, रियान पराग ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने राजस्थान के लिए मैच फिनिश किया. रियान 39 गेंद पर 54 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. रियान का स्ट्राइक रेट 138.46 का रहा. रियान ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई है. उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंद पर 84* रन बनाए थे. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ पहले मैच में 29 गेंद पर 43 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: MI vs RR: वानखेड़े में डर गए रोहित शर्मा! फैन ने तोड़ा सुरक्षा घेरा...हिटमैन और ईशान ने जीता दिल

कोहली से आगे निकले रियान

रियान ने 54* रन बनाकर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. वह इस सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं. रियान के 3 मैच में 181 रन हैं. कोहली के भी 3 मैच में 181 रन ही है, लेकिन रियान ने उनसे कम गेंदों का सामना किया है. रियान ने इस सीजन में अब तक 113 गेदों का सामना किया है. वहीं, कोहली ने 128 गेंदें खेली हैं. ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर हेनरिच क्लासेन (167 रन), चौथे स्थान पर शिखर धवन (137 रन) और पांचवें स्थान पर डेविड वॉर्नर (130 रन) हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने की बुमराह की बराबरी, मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ वानखेड़े में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

पर्पल कैप के करीब पहुंचे युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लेकर खुद को पर्पल कैप के पास पहुंचा दिया. वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके 3 मैच में 6 विकेट हो गए हैं. पहले स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के मुस्तफिजूर रहमान हैं. 3 मैच में उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं. पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर मोहित शर्मा (6 विकेट), चौथे स्थान पर खलील अहमद (5 विकेट) और पांचवें स्थान पर ट्रेंट बोल्ट (5 विकेट) हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं श्रेयस अय्यर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? देखें PHOTOS

पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

राजस्थान ने इस मैच को जीतकर अंक तालिका में खुद को पहले स्थान पर पहुंचा दिया है. उसके 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स दूसरे, चेन्नई सुपरकिंग्स तीसरे और गुजरात टाइटंस चौथे स्थान पर है. तीनों के खाते में 4-4 अंक हैं. नेट रनरेट में अंतर के कारण तीनों टीमें अलग-अलग पोजिशन पर हैं.

पूरा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए क्लिक करें

Trending news