कपिलदेव ने डब्ल्यू वी रमन के चयन का किया बचाव, एडुल्जी के रवैये पर ऐसे जताया ऐतराज
topStories1hindi485862

कपिलदेव ने डब्ल्यू वी रमन के चयन का किया बचाव, एडुल्जी के रवैये पर ऐसे जताया ऐतराज

कपिल देव का कहना है कि महिला क्रिकेट के विकास में व्यक्तिगत अहम रोड़ा नहीं बनना चाहिए.

कपिलदेव ने डब्ल्यू वी रमन के चयन का किया बचाव, एडुल्जी के रवैये पर ऐसे जताया ऐतराज

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के चयन पर हुए विवाद पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बयान दिया है. कपिल देव ने प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुल्जी के भारतीय महिला टीम के कोच के तौर पर डब्ल्यू वी रमन की नियुक्ति रोकने के प्रयास पर शुक्रवार को निराशा व्यक्त की. कपिल का बयान तब आया है जब डायना एडुल्जी ने विनोद राय को पत्र लिखकर महिला टीम की कोच की नियुक्ति पर ऐतराज जताया है. 


लाइव टीवी

Trending news