एक हाथ से की बल्‍लेबाजी, हुआ शून्‍य पर आउट, फिर भी केरल ने रचा इतिहास
topStories1hindi490080

एक हाथ से की बल्‍लेबाजी, हुआ शून्‍य पर आउट, फिर भी केरल ने रचा इतिहास

गुजरात को जीत के लिये 195 रन की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 31-3 ओवर में 81 रन पर आउट हो गई.

एक हाथ से की बल्‍लेबाजी, हुआ शून्‍य पर आउट, फिर भी केरल ने रचा इतिहास

वायनाड: गुजरात को तीसरे ही दिन 113 रन से हराकर केरल ने रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. गुजरात को जीत के लिये 195 रन की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 31-3 ओवर में 81 रन पर आउट हो गई. बासिल थम्पी ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि संदीप वारियर ने 30 रन देकर चार विकेट चटकाए.
 


लाइव टीवी

Trending news