भारत के पास क्षमता और अनुभव, सही समय पर बेहतर खेलने की जरूरत: अमरनाथ
Advertisement
trendingNow1526562

भारत के पास क्षमता और अनुभव, सही समय पर बेहतर खेलने की जरूरत: अमरनाथ

भारत वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में खेलेगा.

पूर्व भारतीय आलरांउडर मोहिंदर अमरनाथ और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली. (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

मुंबई: पूर्व भारतीय आलरांउडर मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम के पास आगामी विश्व कप (World Cup 2019) में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये क्षमता और अनुभव है लेकिन उसे सही समय पर बेहतर खेल दिखाना होगा. भारत वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में खेलेगा.

अमरनाथ ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत में क्षमता है. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं, हमारे पास अच्छा अनुभव है और उन्हें सही समय पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने अब तक जो प्रदर्शन किया वह बीती बात है. यह नया टूर्नामेंट है, इसमें नये मैच होंगे और यह नये मैचों में नयी तैयारियों के साथ खेलने जैसा है.’’

World Cup 2019: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं, ये दो टीमें होंगी खतरा: रहाणे
विश्व कप 1983 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अमरनाथ ने कहा कि हार्दिक पंड्या में क्षमता है लेकिन उन्हें 50 ओवरों के प्रारूप में खुद को साबित करना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें आईपीएल की तैयारियों की विश्व कप से तुलना नहीं करनी चाहिए. आईपीएल भिन्न प्रारूप में खेला जाता है, यह भिन्न तरह का टूर्नामेंट है. वह (हार्दिक) युवा खिलाड़ी है और अनुभव के साथ बेहतर होता जा रहा है. लेकिन उन्हें इस फॉर्मेट (50 ओवर) में खुद को साबित करना होगा कि वह एक अदद आलराउंडर की जगह पर फिट बैठते हैं या नहीं. उसमें क्षमता है और वह अच्छी भूमिका निभा सकता है लेकिन आपको परिस्थिति का आकलन करके उसके हिसाब से खेलना होगा.’’

(इनपुट-भाषा)

Trending news