NZvsSL: थिसारा परेरा ने 57 गेंदों पर ठोका शतक, फिर भी हार गया श्रीलंका
topStories1hindi486032

NZvsSL: थिसारा परेरा ने 57 गेंदों पर ठोका शतक, फिर भी हार गया श्रीलंका

मेजबान न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 21 रन से हराया. इसके साथ ही उसने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. 

NZvsSL: थिसारा परेरा ने 57 गेंदों पर ठोका शतक, फिर भी हार गया श्रीलंका

माउंट मौनगानुई (न्यूजीलैंड): थिसारा परेरा (140 रन) ने शनिवार (5 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ (New Zealand vs Sri Lanka) ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए वनडे करियर का पहला शतक बनाया. उन्होंने अपनी इस पारी में 13 छक्के और आठ चौके लगाए. ऑलराउंडर थिसारा परेरा की आतिशी पारी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 57 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया था, लेकिन उनकी यह पारी श्रीलंका के काम नहीं आ सकी. 


लाइव टीवी

Trending news